Friendship: हम हर दिन कितने ही लोगों से मिलते हैं और कितने ही लोग हमारे दोस्त भी बन जाते हैं, लेकिन ऐसे बहुत कम ही होते हैं जिन्हें हम अपना सच्चा दोस्त कह पाते हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो हमारे दोस्त होने का नाटक तो करते हैं लेकिन असल में हमारे दोस्त होते नहीं हैं बल्कि दिखावा करते हैं. इन दिखावटी दोस्तों (Fake Friends) की पहचान समय से नहीं होती तो ये आगे चलकर इस समय हमें धोखा देते हैं जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इसीलिए हमें दिखावटी लोगों की पहचान करनी आनी चाहिए. यहां उन आदतों के बारे में बताया जा रहा है जो अक्सर ही दिखावटी लोगों में देखी जाती हैं.
दिखावटी दोस्तों में होती हैं ये आदतें | Habits Of Fake Friends
आपके लिए कभी नहीं निकालते समयअक्सर हमारे ऐसे भी कुछ दोस्त होते हैं जिनके लिए हम तो समय जब चाहे तब निकाल लेते हैं लेकिन ये दोस्त हमारे लिए समय नहीं निकालते. ये हमसे तब मिलते-जुलते हैं जब इनके पास समय हो लेकिन अलग से समय निकालने के लिए इनकी हमेशा ना ही होती है.
नारियल के छिलके से इस तरह बना लीजिए हेयर डाई, सफेद बाल हो जाते हैं काले
कंपीटीशन की भावनासच्चे दोस्तों में हमेशा ही हेल्दी कंपीटीशन चलता है जबकि दिखावटी दोस्त अपने ही दोस्तों से कंपीटीशन (Competition) की भावना रखते हैं और आगे निकलने की कोशिश करते हैं. इन लोगों में देखा जाता है कि जीतने के लिए ये दोस्त और दोस्ती दोनों दांव पर लगाने के लिए तैयार रहते हैं.
बुरा फील कराने की कोशिशदिखावटी दोस्त सच कहने के नाम पर इतनी कड़वी बातें कह जाते हैं जो सीधा अंतर्मन पर चोट करती हैं. इन दोस्तों की बातें अंदर तक दुख पहुंचाने वाली भी होती हैं और कई बार तो व्यक्ति खुद से ही नफरत तक करना शुरू कर देता है.
दबाव बनानाफेक फ्रेंड्स हर बात पर दबाव (Pressure) बनाने की कोशिश करते हैं, चाहे कहीं जाना हो या कुछ खरीदना, इनके साथ दबाव और भारीपन महसूस होता है. उन्मुक्त होने का भाव इनके साथ कहीं गुम हो जाता है.
अपनी बातों से मुकरनासच्चे दोस्त (True Friends) कभी सच कहने से नहीं कतराते जबकि दिखावटी दोस्त बातें छुपाते हैं. ये लोग अपने ही दोस्तों की पीठ पीछे बुराई करते हैं और जब इनसे सवाल-जवाब किया जाए तो बातों से मुकरना शुरू कर देते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं