विज्ञापन
Story ProgressBack

किसने कहा बिना डाइट के नहीं कम हो सकता वजन, इन 4 तरीकों को आज से अपना लीजिए, महीनेभर में टूट जाएगा फैट 

How To Lose Weight: वजन घटाने के लिए यूं तो अक्सर ही कई तरह की जद्दोजहद के बाद भी कोई असर नजर नहीं आता और कई बार बेहद छोटे से काम भी वजन कम होने में बड़ा असर दिखाते हैं. 

Read Time: 3 mins
किसने कहा बिना डाइट के नहीं कम हो सकता वजन, इन 4 तरीकों को आज से अपना लीजिए, महीनेभर में टूट जाएगा फैट 
Weight Loss Without Dieting: इस तरह बिना डाइटिंग के भी घटने लगेगा वजन. 

Weight Loss: वजन घटाना कई बार किसी मुसीबत से कम नहीं लगता है. चाहे कितनी ही कोशिश कर ली जाए लेकिन जब हर बार ही वजन जस का तस बना रहता है तो निराशा होती है. अक्सर सलाह दी जाती है कि डाइटिंग (Dieting) से वजन कम किया जा सकता है, लेकिन व्यस्त जीवनशैली हो और खुद के लिए डाइट वाला खाना बनाने का समय ना हो तो व्यक्ति चाह कर भी प्रोपर डाइट नहीं ले पाता है. लेकिन, बिना एक्सेसिव एक्सरसाइज और डाइट के भी वजन कम हो सकता है. वजन घटाने के लिए कुछ बेहद आसान से तरीके भी काम आते हैं. इन तरीकों को लाइफस्टाल में ढाल लिया जाए तो शरीर का वजन कम होने में असर नजर आने लगता है. आपको अलग से कुछ ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है और शरीर फिट दिखता है सो अलग. यहां जानिए इन तरीकों के बारे में.

Holi 2024: होली के रंग त्वचा को ना कर दें खराब इसलिए जरूर लगाएं चेहरे पर ये चीजें, गुलाल से नहीं बिगड़ेगी स्किन

बिना डाइटिंग के कैसे घटाएं वजन | How To Lose Weight Without Dieting 

घर का बना खाएं 

अगर आप बाहर से कुछ भी हेल्दी समझकर खा लेते हैं तो गलती करते हैं. बाहर के खाने में या तो तेल ज्यादा होगा, या तो नमक, या फिर यह खाना प्रोसेस्ड होगा या फिर इसमें एडेड शुगर होगी. इसीलिए कोशिश करें कि घर का बना खाना ही खाएं. आपको अपने वजन में जरूर असर दिखेगा. 

हफ्तेभर में पेट को अंदर कर देती है यह ड्रिंक, पीने पर तेजी से पिघलता है बैली फैट

पोर्शन कंट्रोल पर दें ध्यान 

घर का खाना खाकर भी वजन ना घट पाने की वजह आपका जरूरत से ज्यादा खाना भी हो सकता है. अपने पोर्शन कंट्रोल (Portion Control) पर ध्यान दें. उतना खाएं जिसमें आपका पेट भर जाए, रोज-रोज मन भरने के लिए ना खाएं. पोर्शन कंट्रोल से आपको कम कैलोरी मिलेगी और एक्सेस फैट बर्न होने लगेगा. 

गर्म पानी पीना 

आपको दिनभर गर्म पानी (Warm Water) नहीं पीते रहना है लेकिन सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी जरूर पिएं और उसके आधे से एक घंटे बाद ही कुछ खाएं. सुबह के गर्म पानी में जीरा या मेथी के दाने डालकर भी पी सकते हैं. यह पानी डिटॉक्स वॉटर की तरह काम करता है. इसके अलावा, दिन में जब कुछ खाते हैं उसके 20 मिनट बाद हल्का गर्म पानी जरूर पिएं. इससे तेजी से फैट बर्न (Fat Burn) होता है. 

वॉक करना है जरूरी 

तेजी से वेट लॉस हो इसके लिए कुछ भी खाने के बाद आधा घंटा वॉक किया जाता है. लेकिन, अगर आपको दिनभर में समय नहीं मिलता है तो रात के समय जब भी आप फ्री होते हैं एक घंटे वॉक (Walk) जरूर करें. इससे वजन तो कम होगा ही साथ ही शरीर के इंचेस भी कम होंगे. आपको कमर, पेट, जांघ और शरीर का ऊपरी हिस्सा भी पतला होता दिखने लगेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों को घना बना देगा एक्सपर्ट का बताया यह मैजिक वॉटर, चुटकियों में बनकर हो जाएगा तैयार
किसने कहा बिना डाइट के नहीं कम हो सकता वजन, इन 4 तरीकों को आज से अपना लीजिए, महीनेभर में टूट जाएगा फैट 
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Next Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;