विज्ञापन
This Article is From May 16, 2022

हिप्स को राउंड बनाना चाहती हैं तो करें ये 3 एक्सरसाइज, कुछ ही दिनों में फ्लैट Hips दिखेंगे कर्वी 

Exercise For Round Hips: अगर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने हिप्स की शेप को पहले से ज्यादा राउंड और कर्वी बनाना चाहती हैं तो कुछ आसान एक्सरसाइज आपकी मदद करेंगे. 

हिप्स को राउंड बनाना चाहती हैं तो करें ये 3 एक्सरसाइज, कुछ ही दिनों में फ्लैट Hips दिखेंगे कर्वी 
Round Hips Exercises: इस तरह बनाएं अपने हिप्स को सुडौल. 

Fitness: हर बॉडी शेप खूबसूरत और परफेक्ट होता है, लेकिन, व्यक्ति कॉन्फिडेंट महसूस करने के लिए अपने शरीर में कुछ बदलाव करना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. अगर आप अपनी हिप्स की शेप (Hips Shape) से नाखुश हैं और फुल राउंड हिप्स पाना चाहती हैं तो ऐसी कई एक्सरसाइज (Exercise) हैं जिनसे आप अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकती हैं. ये 3 एक्सरसाइज आपकी हिप्स को सुडौल (Round) बनाती हैं, साथ ही आपके पैर भी मजबूत होने लगते हैं. 


राउंड हिप्स पाने के लिए एक्सरसाइज | Exercise for Round Hips

स्क्वैट्स 


जिस तरह बचपन में उठक-बैठक की जाती थी उसी तरह स्क्वैट्स (Squats) भी किए जाते हैं. अपने दोनों हाथों को सामने की तरफ फैलाकर घुटने मोड़ते हुए नीचे झुकें. ध्यान रहे कि आपकी रीढ़ की हड्डी बिलकुल सीधी रहे और पैरों के बीच गैप भी बना रहे. आप शुरुआत में आधा झुककर भी इस एक्सरसाइज को कर सकती हैं और आदत होने के साथ-साथ पूरा नीचे भी झुक सकती हैं. एक दिन में कम से कम 10 स्क्वैट्स के 4 सेट करें. 

स्टेप-अप

इस एक्सरसाइज को करना भी बेहद आसान है. घर की सबसे निचली सीढ़ी के पास खड़े होकर पैरों को बारी-बारी सीढ़ी पर रखकर नीचे रखना है. तेजी से ऐसा करते हुए आपके स्टेप्स शार्प होते जाएंगे. इससे पैरों और कूल्हे (Butts) पर भी जोर पड़ता है और आपकी हिप्स शेप में आती हैं. आप लगातार 100 बार स्टेप-अप्स कर सकते हैं. 

जंप स्क्वैट्स 


जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है. इस एक्सरसाइज में आपको जंप करते हुए स्क्वैट्स करने हैं. आपको जंप स्क्वैट्स (Jump Squats) करने के लिए सीधे खड़े होकर हाथों को आगे की तरफ फैलाना है और घुटने मोड़ते हुए नीचे की तरफ आधा झुककर छलांग लगानी है. इस एक्सरसाइज को भी 10-10 के 4 सेट्स में करें.


उपरोक्त एक्सरसाइज आपके बट्स को शेप देने और हिप्स को परफेक्ट सुडौल बनाने में कारगर हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: