विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2017

VMMC & Safdarjung Hospital Recruitment 2017: 134 पदों के लिए आवेदन करने का यह है आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं

VMMC & Safdarjung Hospital Recruitment 2017: 134 पदों के लिए आवेदन करने का यह है आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल (VMMC & Safdarjung Hospital Recruitment) में खाली 134 पदों के लिए आवेदन करने का यहा आखिरी मौका है. निकाली गई सभी भर्तियां जूनियर रेजिडेंट (नॉन पीजी) पदों लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम 08 दिसंबर 2017 है. इन पदों से संबंधी योग्यता, वेतन और अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: FTII Recruitment 2017 – 12 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पदों का विवरण
जूनियर रेजिडेंट (नॉन पीजी) एमबीबीएस के 122 पदों पर होनी है भर्ती
पद के लिए इतनी होनी चाहिए योग्यता :  आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही वह दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत भी होना चाहिए. उम्मीदवारों का 01 जनवरी 2016 तक या इसके बाद अपनी इंटर्नशिप किया होना भी जरूरी है. 
यह होगा वेतन: 15600-39100 रुपये. ग्रेड पे 5400 रुपये.

जूनियर रेजिडेंट (नॉन पीजी) डेंटल सर्जरी के पद होनी है 07 भर्तियां
जूनियर रेजिडेंट (नॉन पीजी) मैक्सिलोफेसियल सर्जरी के पद पर होनी है 05 भर्तियां
पद के लिए इतनी होनी चाहिए योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीडीएस की डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही दिल्ली डेंटल काउंसिल या स्टेट डेंटल काउंसिल से पंजीकृत होना भी जरूरी है. उम्मीदवार का 01 जनवरी 2016 तक या इसके बाद इंटर्नशिप किया होना चाहिए. 
यह होगा वेतन : 15600-39100 रुपये. ग्रेड पे 5400 रुपये. 

यह भी पढ़ें: मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में पैदा होंगी पौने दो लाख के करीब नौकरियां

इतना देना होगा आवेदन शुल्क  
1-इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी वर्ग के आवेदकों 250 रुपये देना होगा.
2- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एससी/ एसटी और दिव्यांगों उम्मीदवारों को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क 

ऐसे करना होगा शुल्क का भुगतान
1-आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन/एनईएफटी / आरटीजीएस के माध्यम से ही करना होगा. 
2- उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ भुगतान रसीद लगाना जरूरी है 

इन खातों पर करें भुगतान
खाताधारक का नाम :  मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, सफदरजंग अस्पताल
बैंक :  बैंक ऑफ बड़ौदा 
अकाउंट नंबर :   26400200000002
आईएफएससी कोड :  BARBOSAFECX
एमआईसीआर कोड ऑफ बैंक : 110012067

यह भी पढ़ें: 8 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

ऐसे करना होगा आवेदन 
अस्पताल की वेबसाइट से जाकर आपको पहले फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उसे भरकर डाक के माध्यम से भेजना होगा. फॉर्म डाउनलोड करते समय दी गई मुख्य जानकारी के बारे में भी पढ़ा जा सकता है.

VIDEO: शिक्षकों ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन




इस पते पर भेजें आवेदन
डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन,  नियर गेट नंबर 2 एंड नियर बैंक ऑफ बड़ौदा सफदरजंग हॉस्पिटल ब्रांच, नई दिल्ली - 110029

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com