UPSSSC Forest Guard 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड या वैन दरोगा मेडिकल परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड मेडिकल परीक्षा का आयोजन इस महीने की 11 तारीख से होना है. मेडिकल परीक्षा 11 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक होगी.
यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड मुख्य परीक्षा रविवार, 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे शुरू हुई थी दोपहर 12 बजे तक चली थी. मुख्य परीक्षा में कुल 1697 उम्मीदवार सफल रहे थे. इसका फाइनल आंसर-की 7 जून को जारी किया गया था.
यूपीएसएसएससी भर्ती 2023 अभियान के जरिए फॉरेस्ट गार्ड के कुल 701 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश वन विभाग में की जाएंगी. Railway Recruitment 2023: उत्तर पूर्वी रेलवे ने निकाली नई भर्ती, 1000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल
यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड (How to download UPSSSC Forest Guard admit card 2023)
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर वन दरोगा एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड देखने/डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं