विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 04, 2023

IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में भर्ती, इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों के लिए आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहां 

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in से इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में भर्ती, इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों के लिए आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहां 
IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

IB ACIO Grade 2 Registrations 2023: गृह मंत्रालय के तहत खुफिया विभाग ने बंपर भर्ती निकाली है. भर्तियां इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों पर होनी है. इस भर्ती के लिए खुफिया विभाग द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 (IB ACIO-2) भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 15 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट  mha.gov.in से इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Sarkari Naukri: इस राज्य में बंपर सरकारी नौकरी का मौका, 2712 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक 

IB Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता  

इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. 

IB Recruitment 2023: उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. 

IB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

अनारक्षित (यूआर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि सभी उम्मीदवारों को 450 रुपये के प्रोसेसिंग फीस को कवर करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ईपे लाइट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या एसबीआई चालान के माध्यम से किया जा सकता है. 

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू 

IB Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

आईबी असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2  चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे. पहला चरण टियर-1 परीक्षा का दूसरा टियर 2 और अंतिम चरण में इंटरव्यू शामिल है. टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे. उम्मीदवारों को टियर 1 और टियर 2 परीक्षा में प्राप्त  अंकों के आधार पर इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 

PGCIL Recruitment 2023: पावरग्रिड ने टेक्निशियन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, शर्ते लागू

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for IB ACIO Grade 2 recruitment 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें.

  • नाम, ईमेल आईडी, संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म भरें.

  • इसके बाद, पंजीकरण के दौरान उत्पन्न क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें.

  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में भर्ती, इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों के लिए आवेदन शुरू, पूरी जानकारी यहां 
UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  
Next Article
UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;