विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में हेड कांस्टेबल के 272 पद, 12वीं पास युवा करें आवेदन

 UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.

UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में हेड कांस्टेबल के 272 पद, 12वीं पास युवा करें आवेदन
हेड कांस्टेबल के कुल 272 पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

 UKSSSC Recruitment 2022: बारहवीं पास युवा अगर पहाड़ों और खूबसूरत वादियों के बीच सरकारी नौकरी चाहते हैं तो झट से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC ) द्वारा जारी हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर दें. आयोग ने हेड कांस्टेबल के कुल 272 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है. आपको बता दें कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में होगा.

हेड कांस्टेबलः 272 पद

योग्यता (Eligibility Criteria)
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो. पुरुष उम्मीदवारों की हाईट न्यूनतम 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए. वहीं एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाईट 157.50 सेमी और पर्वतीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी है. एससी महिला उम्मीदवारों एवं पर्वतीय क्षेत्रों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम हाईट 147 सेमी है.  

 ये भी पढ़ें ः UKSSSC Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए निकली हैं भर्तियां, बिना देरी किए करें आवेदन

UKSSSC Recruitment 2021: कांस्टेबल और फायरमैन पद पर निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

आयु सीमा (Age limit)
हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए.  

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की है. लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काट लिए जाएंगे. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क (Application fee)
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये. वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है.

वेतनमान (Salary)

35400से 112400 रुपये.

Important Date
आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com