UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है और 100 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं. 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का ये अच्छे अवसर है. जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार गन्ना पर्यवेक्षक और चीनी उद्योग विभाग, राज्य दूध पर्यवेक्षक और गार्डन सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2022 तक चलेगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -
गन्ना पर्यवेक्षक और चीनी उद्योग विभाग - 78 पद
राज्य दूध पर्यवेक्षक - 9 पद
बागान पर्यवेक्षक - 4 पद
गार्डन - 1 पद
फूड प्रोसेसिंग - 8 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कब से है शुरू - 27 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 12 मार्च, 2022
योग्यता
1.गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी उद्योग विभाग में निकली भर्ती के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कृषि में माध्यमिक परीक्ष पास की होगी.
2.राज्य दूध पर्यवेक्षक पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने कृषि में माध्यमिक परीक्षा या भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से भारतीय डेयरी डिप्लोमा किया होगा
3.बागान पर्यवेक्षक के पद के लिए माध्यमिक के साथ कृषि या विज्ञान विषय में पढ़ाई होनी चाहिए।
4.गार्डन के पद के लिए माध्यमिक शिक्षा के साथ 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
5.खाद्य प्रसंस्करण के पद पर भर्ती के लिए विज्ञान या कृषि में माध्यमिक शिक्षा के साथ खाद्य प्रसंस्करण में एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं. होमपेज पंजीकरण करने का लिंक होगा. इस लिंक को खोल दें और पूछी गई जानकारी भर दें. उसके बाद आवेदन पत्र भर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं