UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने कई सारे पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जो लोग उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. इस मौके को जाने न दें. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल (constable jobs) और फायरमैन (fireman) पदों पर भर्ती की जानी हैं. फायरमैन पद के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती है. कुल 1521 पदों पर ये भर्ती की जानी हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया जनवरी महीने में शुरू हो जाएगी. केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन फॉर्म को जमा किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. जो कि 16 फरवरी, 2022 तक चलेगी. इसलिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 16 फरवरी, 2022 से पहले ही अपना आवेदन पत्र भर दें.
ये भी पढ़ें- UGC NET Phase 3 Admit Card: यूजीसी नेट फेज 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
निकाले गए पदों के बारे में जानकारी
कांस्टेबल (पुरुष): 785 पद
कांस्टेबल (पीएसी/आईआरबी) 291 पद
फायरमैन (पुरुष व महिला): 445 पद
ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं. यहां पर आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर दें. पूछी गई जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को जमा कर दें.
कब होगी परीक्षा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार कांस्टेबल और फायरमैन पद पर भर्ती परीक्षा का आयोजन जून, 2022 में किया जाएगा.
कौन लोग कर सकते हैं आवेदन
कांस्टेबल पदों के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं. जिनकी आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच होगी. वहीं फायरमैन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जो कि बहुविकल्पीय होगी साथ ही वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी. प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं