Sarkari Naukri 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने हाल ही में शिक्षकों के तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत राज्य में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचरों की भर्ती की जाएगी. झारखंड में शिक्षकों की इस बंपर बहाली के लिए फॉर्म 5 अप्रैल से भरे जा रहें, जिसकी आज, 4 मई लास्ट डेट है. ऐसे में जो उम्मीदवार झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे जेएसएससी भर्ती 2023 के लिए अप्लाई कर दें. अप्लाई करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in पर जाना होगा.
JSSC PGTTCE Recruitment 2023 रेगुलर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन
JSSC PGTTCE Recruitment 2023 बैकलॉग वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन
JSSC PGTTCE Recruitment 2023: रिक्तियों की संख्या
आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 3120 पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर की भर्ती की जाएगी. इसमें रेगुलर 2855 भर्तियां और 265 बैकलॉग श्रेणी के लिए हैं.
JSSC PGTTCE Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेटः 4 मई 2023
एप्लीकेशन में करेक्शन की लास्ट डेटः 10 मई से 12 मई 2023 तक
JSSC PGTTCE Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग शिक्षकों के 3120 पदों पर भर्ती के लिए पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर कांपटीटिव एग्जामिनेशन (PGTTCE 2023) का आयोजन करेगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की भर्ती ही सरकारी शिक्षकों के रूप में की जाएगी.
JSSC PGTTCE Recruitment 2023: कितनी चाहिए उम्र
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
JSSC PGTTCE Recruitment 2023: कितना देना होगा शुल्क
आयोग की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए महज 50 रुपये देने होंगे.
जेएसएससी पीजीटीटीसीई के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for JSSC PGTTCE Recruitment 2023
1.सबसे पहले उम्मीदवार जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
2.पीजीटीटीसीई-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
3.पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
4.अब सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, आपको अपने फोन/ईमेल पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा.
5.क्रेडेंशियल्स के साथ फिर से लॉगिन करें और दिशा-निर्देशों के साथ पूरी आवेदन फॉर्म भर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं