BPSC Assistant Professor Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 26 मई को होगी. यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर बेस्ड है. आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग लिखित प्रतियोगी परीक्षा की तिथि अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे एग्जाम नोटिस को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सितंबर 2022 में भरे गए थे. BPSC Assistant Professor Exam Date Notice
सिंगल शिफ्ट में परीक्षा
आयोग द्वारा बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम का आयोजन 26 मई को दोपहर में किया जाएगा. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी.
बीपीएससी एडमिट कार्ड
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएस असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड 19 मई तक जारी किया जा सकता है.
रेलवे की बंपर भर्ती के लिए नहीं किया है अभी तक आवेदन, तो फटाफट कर दें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख
बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार सरकार में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 208 रिक्तियों को भरा जाना है. इसमें 71 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं.
CRPF कांस्टेबल के 9212 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी करें, सैलरी मिलेगी 69,000 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं