NIT Patna Recruitment 2023: एनआईटी में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एनआईटी यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT Patna) ने नई भर्ती निकाली है. एनआईटी पटना ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitp.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2023 है. एनआईटी भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2023 है.
इस भर्ती अभियान के जरिए एनआईटी पटना में नॉन टीचिंग के कुल 47 पदों को भरा जाएगा. इसमें अधीक्षक के 5 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 11 पद, टेक्निशियन के 18 पद, जूनियर असिस्टेंट (लेखा) के 6 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 7 पद शामिल हैं.
ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में आवेदन
एनआईटी पटना की इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को दोनों माध्यम में आवेदन करना होगा. पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद भरे गए फॉर्म का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल कर जरूरी और मांगे गए दस्तावेजों के साथ अटैच कर तय पते पर भेजना होगा. आवेदन का प्रिंट केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजा जा सकता है.
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्ट के 46 पद पर निकाली भर्ती, डिटेल यहां जानें
उम्र सीमा और योग्यता
पद के अनुसार योग्यता और उम्र सीमा संस्थान ने अलग-अलग तय की है. अधीक्षक पद के लिए अधिकतम उम्र 30 साल, टेक्निकल असिस्टेंट की 30 साल, टेक्निशियन की 27 साल, जूनियर असिस्टेंट की 27 साल और ऑफिसर अटेंडेंट की 27 साल तय है. योग्यता भी अलग-अलग है, जिसमें 12वीं से लेकर
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी (एसीएल) ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
आवेदन भेजना का पता
रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना, अशोक राजपथ पटना 800005
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं