
IIM Calcutta Placement: आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta) के MBA प्रोग्राम में 60वें बैच का फाइनल प्लेसमेंट हो गया. इस बार का प्लेसमेंट काफी शानदार रहा, पूरे 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा. इस प्लेसमेंट में टोटल 456 छात्रों ने भाग लिया था. मार्केट के हालातों को देखने के बाद 196 कंपनियों की ओर से स्टूडेंट्स ने 538 ऑफर मिले. इसमें सबसे उपर कंसल्टिंग कंपनी ने 201 ऑफर दिए. कंसल्टिंग सेक्टर का प्लेसमेंट सबसे टॉप पर रहा यानी 37 प्रतिशत.
इस कंपनी ने दिए सबसे ज्यादा ऑफर
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) मैनेजमेंट कंसल्टिंग ग्रुप सबसे ज्यादा ऑफर देने वाली कंपनी के रूप में सामने आई. जबकि एक्सेंचर स्ट्रैटेजी रणनीति कंसल्टिंग ग्रुप ने भी कई ऑफर दिए, जिसका नंबर दूसरे नंबर पर है. भाग लेने वाली अन्य परामर्श फर्मों में मैकिन्से, कियर्नी, अल्वारेज़ एंड मार्सल, आर्थर डी लिटिल, ऑक्टस एडवाइजर्स, ईवाई-पार्थेनॉन, मॉनिटर डेलोइट, टीसीएस, केपीएमजी, पीडब्ल्यूसी और वेक्टर कंसल्टिंग आदि शामिल थे. अमेरिकन एक्सप्रेस पैकेज और कार्ड ग्रुर में टॉप इंप्लॉयर के रूप में उभरा, उसके बाद मास्टरकार्ड का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें-CA Foundation results 2025: इस दिन जारी हो सकता ही सीए फाउंडेशन का परिणाम, सेव कर लें रिजल्ट लिंक
इन कंपनियों ने भी लिया था हिस्सा
प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, निवेश बैंकिंग, बाजार, एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट के क्षेत्रों में लगभग 114 ऑफर दिए.जिनमें, गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी, बार्कलेज, यूबीएस, एचएसबीसी, बीएनपी पारिबा, एवेंडस, मोएलिस, एलिवेशन कैपिटल, डीई शॉ, क्लेपॉन्ड कैपिटल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, अर्गा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, नियो एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट, कोटक महिंद्रा कैपिटल, कोटक अल्टरनेट एसेट, एंबिट, प्राइम वेंचर्स, एडलवाइस, एबुलिएंट सिक्योरिटीज, ओ3 कैपिटल, ईवाई आईबी और डीसी एडवाइजरी जैसी फर्मों ने भी हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें-Success Story: 79 की उम्र में कर रहीं MBA, जॉब के साथ-साथ करती हैं पढ़ाई, कैंसर को भी दे चुकी हैं मात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं