
IIM Campus Placement: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) मुंबई का इस साल का प्लेसमेंट खत्म हो चुका है. इस बार का प्लेसमेंट काफी शानदार रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 100 प्रतिशत तक का प्लेसमेंट रहा. देश के नामी मैनेजमेंट संस्थान के दो छात्रों को सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर हुए हैं. इन दोनों छात्रों को 54-54 लाख रु का पैकेज मिला है. ये पैकेज माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऑफर किया गया है. इस साल 377 छात्रों और 103 छात्राओं सहित टोटल 480 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. इस प्लेसमेंट टोटल 198 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल यानी 2024 में 180 कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
क्या-क्या कितनों को मिला?
IIM मुंबई की प्लेसमेंट सेल कि सीनियर अधिकारी ने बताया कि साल 2025 बैच के टॉप 10 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 47.5 लाख का पैकेज का ऑफर मिला है. जबकि टॉप 20 ने 41.2 लाख, और 50 प्रतिशत ने 34.1 लाख का LPA पैकेज रिसीव किया है. सैलरी पैकेज में भी कुल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. इससे ये साबित होता है कि IIM मुंबई ग्रेजुएट्स की बढ़ती मांग बढ़ रही है.
इन सेक्टर में बढ़ी नौकरियां
इस साल कई कंपनियों ने नौकरियां दी है. जिसमें एक्सेंचर शामिल है, एक्सेंचर ने 41 छात्रों को 45.37 एलपीए सैलरी ऑफर किया. पीडब्ल्यूसी इंडिया ने 18 छात्रों को ऑफर किया. पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी ने कैंपस से 10 छात्रों की नियुक्ति की. फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में इस साल 130 प्रतिशत प्लेसमेंट बढ़ा है. वहीं रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेसमेंट में पिछले साल की तुलना में 47. 73 प्रतिशत बढ़ा है. इससे पता चलता है कि डिजिटल फर्स्ट मॉडल में तेजी आई है.
ये भी पढ़ें-Delhi Schools Result 2025: दिल्ली सरकारी स्कूल क्लास 3,4 और 5 का रिजल्ट edudel.nic.in पर जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं