विज्ञापन

IIIT दिल्ली में PhD फेलोशिप के लिए अब हर महीने मिलेंगे 60, 000 रु, लैपटॉप के लिए भी मिलेंगे पैसे

IIT दिल्ली ने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए PHD फेलोशिप की राशि को बढ़ा दिया गया है. ताकि रिसर्च के फिल्ड से लोग और जुड़ सके.

IIIT दिल्ली में PhD फेलोशिप के लिए अब हर महीने मिलेंगे 60, 000 रु, लैपटॉप के लिए भी मिलेंगे पैसे
नई दिल्ली:

PhD Fellowship: इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) दिल्ली ने शोध को बढ़ावा देने के लिए PHD फेलोशिप की राशि को बढ़ा दिया गया है. पहले ये राशि 37, 000 रु थी अब 60 हजार रु हर महीने दिया जाएगा. इस बदलाव के बाद देश में सबसे ज्यादा पीएचडी फेलशिप देने वाली संस्था बन गई है. संस्थान का कहना है कि यूजीसी और DST के निर्धारकों के मानको से कहीं उपर है. इसका मकसद रिसर्च करने वाले फाइनेंशियल सिक्योरिटी देना है. इस पहल से छात्रों को नवाचार और डीप रिसर्च करने में मदद करेगी.

बेस्ट रिसर्चर की तलाश

आईआईआईटी-दिल्ली के निदेशक, प्रो.रंजन बोस ने बताया कि PHD फेलोशिप का मकसद का उदेश्य बेहतर छात्रों को बुलाना है. ताकि हम अच्छे गुणवत्ता वाले और टैलेंटेड रिसर्चर को बढ़ावा दे सकें. यह कदम हमारे रिसर्चर को ग्लोबल साइंस प्रोग्रेस में योगदान देने का मौका मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-इस फेमस यूनिवर्सिटी से युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गर्ल ने की है पढ़ाई, आसानी से नहीं मिलता एडमिशन

इन चीजों के लिए मिलेंगे एक्स्ट्रा अमाउंट

इस नए फेलोशिप प्रोग्राम के साथ रिसर्चर को इंटरनेशनल लैब के दौर के लिए 1.5 लाख एक्स्ट्रा दिया जाएगा. जिससे रिसर्चर को दुनिया भर के टॉप रिसर्चर के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा सम्मेलनों और कार्यशालाओं के लिए 2.5 लाख का प्रोफेशनल डेवलपमेंट अलाउंस (PDA) दिया जाएगा. जो रिसर्चर को एक अच्छा मंच देगा जहां वे अपने रिसर्च प्रजेंट कर सकते हैं. रिर्सच के खर्च के लिए 20 हजार रु प्रति महीने भी दी जाएगी इसके अलावा 50 हजार रु लैपटॉप के लिए दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बनना चाहते हैं क्रिकेटर, इंडिया के इस टॉप क्रिकेट एकेडमी में ले सकते हैं एडमिशन, जानें फीस और एडमिशन प्रोसेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: