विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

IBPS SO Mains Admit Card 2022: IBPS एसओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

IBPS SO Mains Admit Card 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाना है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के जरिए  कुल 1828 पदों को भरा जाना है.

IBPS SO Mains Admit Card 2022: IBPS एसओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्री-परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को हुई थी
नई दिल्ली:

IBPS SO Mains Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड (Specialist Officer Admit Card of Mains Exam) जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं. वो IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट को डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के नतीजे हाल ही में जारी किए थे. 

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की प्री-परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को हुई थी. वहीं ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब 30 जनवरी को मेन्स परीक्षा देंगे. मेन्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू राउंड और मेन्स परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.

इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ibps.in पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment 2021-22 का लिंक दिया गया होगा, इस लिंक पर क्लिक कर दें. जिसके बाद COMMON RECRUITMENT PROCESS RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS IN PARTICIPATING BANKS- (CRP SPL-XI) के लिंक पर जाएं और यहां पर दिए गए Online Main Exam Call Letter के लिंक पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri MP 2022: म.प्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन करने जा रहा है 91 पदों पर भर्तियां, जल्द भरें फॉर्म

अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. इन्हें सबमिट कर दें, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

कब है एग्जाम

स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाना है. आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2021 के जरिए कुल 1828 पदों को भरा जाना है. जिसमें से स्पेशलिस्ट आईटी ऑफिसर के लिए 220 पद, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 884 पद, राजभाषा अधिकारी के लिए 84 पद, लॉ ऑफिसर के 44 पद, एचआर या पर्सनल ऑफिसर के लिए 61 सीटें और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 535 सीटों शामिल हैं.

IBPS एसओ भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
IBPS SO Mains Admit Card 2022: IBPS एसओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com