
Sarkari Naukri MP 2022: 91 पदों पर भर्ती की जानी है
Sarkari Naukri Madhya Pradesh 2022: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (Madhya Pradesh National Health Mission, NHM) में कई सारे पदों पर भर्ती निकली हैं. मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से दो भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं और सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, कम्यूनिटी प्रॉसेस सलाहकार, एमआइएस डाटा असिस्टेंट और फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. पहले भर्ती नोटिफिकेशन के तहत 55 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. जबकि दूसरा भर्ती अधिसूचना में 34 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इस तरह कुल 91 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये वैकेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्य प्रदेश द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई हैं और जो उम्मीदवार आवदेन करना चाहते हैं, वो ऑनलाइन के माध्यम से अपना फॉर्म जमा करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Covid से ठीक होने के बाद महसूस हो कमजोरी, तो Rujuta Diwekar के बताए टिप्स आएंगे काम
दिव्या दर्शिनी ने शाहरुख खान के साथ शेयर की नयनतारा के वेडिंग की अनदेखी फोटो, बोलीं- मैंने उन्हें कसकर गले लगाया
"पत्रकारों को अभिव्यक्ति के लिए जेल नहीं होनी चाहिए" ; ज़ुबैर की गिरफ्तारी पर बोले संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने हेतु सेम्स लिमिटेड,www. sams.co.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर 20 जनवरी को आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20, फरवरी, 2022 की है. इसलिए 20 फरवरी से पहले ही आप आवेदन कर दें.
निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -
सहायक कार्यक्रम प्रबंधक के कुल 23 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 32 पदों पर भर्ती की जानी हैं. कम्यूनिटी प्रॉसेस सलाहकार के 01 पद और एमआइएस डाटा असिस्टेंट के भी 01 पद को भरा जाना है. वहीं दूसरे भर्ती अधिसूचना के अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट के 34 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं. नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं और इन वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2022 विज्ञापन-1