फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सरकारी क्षेत्र की इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने खाली आठ पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के बाद आवेदक को उसका प्रिंट लेकर अन्य दस्तावेजों के साथ संस्थान को भेजना होगा. इच्छुक आवेदक 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: DIPSRU Recruitment: 20 पदों पर निकली हैं नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
अकाउंट ऑफिसर पद 02
वेतनः 47,773 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 33 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः उम्मीदवार के पास सीए/आईसीडब्ल्यूए की डिग्री होनी चाहिए. अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी
पर्सनल ऑफिसर पद 02
वेतनः 47,773 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 35 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः आईआर/पीआर/एचआर में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए या पोस्ट ग्रजेएट डिप्लोमा
अनुभवःतीन साल
यह भी पढ़ें: Northern Railway Recruitment 2017: 1164 पदों के लिए निकली भर्तियां
सीनियर अकाउंट ऑफिसर पद 01
वेतनः 60,010 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 40 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः उम्मीदवार के पास सीए/आईसीडब्ल्यूए की डिग्री होनी चाहिए. बैंकिंग, फाइनेंस और कॉस्ट अकाउंट आदि में अनुभव होना चाहिए
अनुभवः छह साल
कैन्टीन ऑफिसर पद 01
वेतनः 47,773 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 35 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः कैटरिंग एंड होटल मैनेजमेंट में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा
अनुभवः 10 साल
यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
जनरल मैनेजर (पीएंडए) पद 01
वेतनः 1,47,385 रुपये प्रति माह
उम्रः अधिकतम 55 साल
अनिवार्य योग्यताः आईआर/पीआर/एचआर में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए या पोस्ट ग्रजेएट डप्लिोमा
अनुभवः22 साल
कार्यकारी निदेशक (फाइनेंस) पद 01
वेतनः1,78,126 प्रति माह
उम्रः अधिकतम 58 साल
अनिवार्य योग्यताः चाटर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट की डिग्री
अनुभवः25 साल
यह भी पढ़ें: IPC Recruitment: 14 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
आवेदन शुल्कः
500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
संस्थान की वेबसाइट से चालान का प्रिंट लेकर शुल्क एसबीआई के किसी भी ब्रांच में खाता संख्या 31102144119 में जमा करना है. शुल्क भुगतान के बाद बैंक जर्नल नंबर,ब्रांच का नाम और ब्रांच कोड देगा जिसकी जरूरत ऑनलाइन आवेदन के समय पड़ेगी.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ पर करियर और उसके बाद ई-रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करके निर्देशानुसार भर सकते हैं
संस्थान की वेबसाइट http://careers.ecil.co.in पर सीधे जाकर भी उम्मीदवार रिक्तियों से जुड़े विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर और उसपर अपना फोटो चिपकाकर उसके साथ सभी प्रमाणपत्रों की स्वहस्ताक्षरित कॉपी संस्थान के पता पर भेजनी है.
आवेदन भेजने का पता
डिप्टी जनरल मैनेजर (रिक्रूटमेंट)
पर्सनल ग्रुप, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
ईसीआईएल (पोस्ट),हैदराबाद, 500062,तेलंगाना
ध्यान दें
आवेदन शुल्कः500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
VIDEO: योगी ने कहा योग्य लोगों को ही मिले नौकरी
आवेदन की अंतिम तिथिः 11 दिसंबर
वेबसाइटः http://www.ecil.co.in/
यह भी पढ़ें: DIPSRU Recruitment: 20 पदों पर निकली हैं नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
अकाउंट ऑफिसर पद 02
वेतनः 47,773 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 33 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः उम्मीदवार के पास सीए/आईसीडब्ल्यूए की डिग्री होनी चाहिए. अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता मिलेगी
पर्सनल ऑफिसर पद 02
वेतनः 47,773 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 35 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः आईआर/पीआर/एचआर में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए या पोस्ट ग्रजेएट डिप्लोमा
अनुभवःतीन साल
यह भी पढ़ें: Northern Railway Recruitment 2017: 1164 पदों के लिए निकली भर्तियां
सीनियर अकाउंट ऑफिसर पद 01
वेतनः 60,010 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 40 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः उम्मीदवार के पास सीए/आईसीडब्ल्यूए की डिग्री होनी चाहिए. बैंकिंग, फाइनेंस और कॉस्ट अकाउंट आदि में अनुभव होना चाहिए
अनुभवः छह साल
कैन्टीन ऑफिसर पद 01
वेतनः 47,773 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 35 वर्ष
अनिवार्य योग्यताः कैटरिंग एंड होटल मैनेजमेंट में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा
अनुभवः 10 साल
यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
जनरल मैनेजर (पीएंडए) पद 01
वेतनः 1,47,385 रुपये प्रति माह
उम्रः अधिकतम 55 साल
अनिवार्य योग्यताः आईआर/पीआर/एचआर में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए या पोस्ट ग्रजेएट डप्लिोमा
अनुभवः22 साल
कार्यकारी निदेशक (फाइनेंस) पद 01
वेतनः1,78,126 प्रति माह
उम्रः अधिकतम 58 साल
अनिवार्य योग्यताः चाटर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट की डिग्री
अनुभवः25 साल
यह भी पढ़ें: IPC Recruitment: 14 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
आवेदन शुल्कः
500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
संस्थान की वेबसाइट से चालान का प्रिंट लेकर शुल्क एसबीआई के किसी भी ब्रांच में खाता संख्या 31102144119 में जमा करना है. शुल्क भुगतान के बाद बैंक जर्नल नंबर,ब्रांच का नाम और ब्रांच कोड देगा जिसकी जरूरत ऑनलाइन आवेदन के समय पड़ेगी.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ पर करियर और उसके बाद ई-रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करके निर्देशानुसार भर सकते हैं
संस्थान की वेबसाइट http://careers.ecil.co.in पर सीधे जाकर भी उम्मीदवार रिक्तियों से जुड़े विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर और उसपर अपना फोटो चिपकाकर उसके साथ सभी प्रमाणपत्रों की स्वहस्ताक्षरित कॉपी संस्थान के पता पर भेजनी है.
आवेदन भेजने का पता
डिप्टी जनरल मैनेजर (रिक्रूटमेंट)
पर्सनल ग्रुप, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
ईसीआईएल (पोस्ट),हैदराबाद, 500062,तेलंगाना
ध्यान दें
आवेदन शुल्कः500 रुपये सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए
अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, पूर्व सैनिक एवं विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
VIDEO: योगी ने कहा योग्य लोगों को ही मिले नौकरी
आवेदन की अंतिम तिथिः 11 दिसंबर
वेबसाइटः http://www.ecil.co.in/
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं