Diwali Gift: देश के 75 हजार युवाओं (75 thousand youth) के लिए इस साल की दीपावली बेहद खास होने वाली है. इस साल दीपावली के अवसर पर उन्हें देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र दामोदर दास मोदी से खास उपहार मिलने वाला है. खास उपहार के रूप में युवाओं को बंपर नौकरी मिलने वाली है. प्रधानमंत्री ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ (Mission LiFE) का शुभारंभ करने के दौरान युवाओं को नौकरी (employment) देने की घोषणा की. 22 अक्टूबर यानी धनतेरस वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के युवाओं से जुड़ेंगे और 75 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र (job appointment letters) सौंपा जाएगा.
APSC सॉइल कंज़र्वेशन रेंजर 2021 आंसर-की जारी, Direct link से करें डाउनलोड
इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री जुड़ेंगे. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से इसमें भाग लेंगे. युवाओं को बंपर नौकरी का मौका केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में मिलेगा. बता दें कि यह भर्ती पीएम मोदी की उस घोषणा के बाद की जा रही है, जिसमें उन्होंने युवाओं को दस लाख नौकरी देने की बात कही थी. दरअसल प्रधानमंत्री ने इस साल जून में 2022 के अंत तक दस लाख नौकरी देने की घोषणा की थी.
यहां मिलेगी नौकरी
देश के 75 हजार युवाओं को रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित सीबीआई, कस्टम, बैंक, सीएएफ में मिलेगा.
SSC CPO SI 2022 का एप्लीकेशन स्टेटस sscsr.gov.in पर एक्टिव, एडमिट कार्ड अगले हफ्ते
VIDEO: रवीश का Prime Time: आरोपी कई साल परोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और FIR
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं