UPPSC PCS Final Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार को कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन-2021 ( PCS-2021) के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जारी किए गए हैं. आयोग के सचिव आलोक कुमार ने नतीजों की घोषणा की है. इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अतुल सिंह (Atul Kumar Singh) ने टॉप किया है जबकि दूसरे नंबर पर उन्नाव जिले के पुरवा से सौम्या मिश्रा का नाम है. वहीं प्रतापगढ़ के अमनदीप तीसरे नंबर पर रहे हैं. टॉप 10 में देहरादून की मल्लिका नैन रैंक का नाम भी शामिल है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती परीक्षा में एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 29 प्रकार के पदों पर 627 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के साथ-साथ पद और श्रेणी-वार कट-ऑफ का विवरण जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
बता दें कि यूपीपीसीएस भर्ती का मामला सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में दायर याचिका के कारण लंबित था. यूपी पीसीएस 2021 की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन पिछले साल जारी किया था. इस परीक्षा के लिए लगभग सात लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं परीक्षा में साढ़े तीन लाख उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था.
627 उम्मीदवार सफल
यूपी पीसीएस की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग लेते हैं, वहीं मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में 5957 उम्मीदवार जबकि मुख्य परीक्षा में 1285 उम्मीदवार सफल हुए थे. इंटरव्यू राउंड के बाद 627 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर), जिला कमांडेंट होमगार्ड, कोषाधिकारी/लेखा अधिकारी (कोषागार), गन्ना निरीक्षक, सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी यूपी एग्रीकल्चर सर्विस ग्रुप “बी” (डेवलपमेंट ब्रांच), डिप्टी जेलर, आदि पदों पर की जाएगी.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं