विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

यवतमाल : प्‍ले स्‍कूल में बच्‍चों के शारीरिक शोषण का मामला, बस के ड्राइवर, कंडक्‍टर पर आरोप

यवतमाल : प्‍ले स्‍कूल में बच्‍चों के शारीरिक शोषण का मामला, बस के ड्राइवर, कंडक्‍टर पर आरोप
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
यवतमाल: महाराष्ट्र का यवतमाल एक बार फिर छोटे बच्चों के शारीरिक शोषण के आरोपों से सुलग रहा है, इस बार जिले  में छोटे बच्चों के प्ले स्कूल में आठ अभिभावकों ने स्कूल बस के ड्राइवर, कंडक्टर पर उनके शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. कुछ दिनों पहले ही यवतमाल में दर्डा ट्रस्ट के यवतमाल पब्लिक स्कूल में बच्चों के शारीरिक शोषण के आरोपों की वजह से शहर को बंद रखने की नौबत आ गई थी.

 यवतमाल के वनी तहसील में स्थित प्ले स्कूल गंभीर आरोपों की जद में है. मामले में अभी तक आठ अभिभावक शिकायत दर्ज करा चुके हैं. एक पीड़ित अभिभावक ने आरोप लगाया "हमने स्कूल प्रबंधन से इस बारे में शिकायत की थी लेकिन सब कुछ जानने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.''

बच्चों के शारीरिक शोषण का आरोप उनके बस के ड्राइवर, कंडक्टर पर लगा है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इलाके के पुलिस इंस्पेक्टर मुकुंद कुलकर्णी ने कहा,"हमने आईपीसी के अलावा पोस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. दो आरोपियों को हमने रात में पकड़ा जबकि महिला एटेंडेंट को सुबह गिरफ्तार किया. मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा."

 स्थानीय पुलिस ने मामले में चैरिटी कमिश्नर को भी खत लिखा है, ताकि स्कूल के ट्रस्टियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्‍ट्र, यवतमाल, यवतमाल पब्लिक स्‍कूल, यवतमाल प्‍ले स्‍कूल, Maharshtra, Yawatmal, Yawatmal Public School, Yawatmal Play School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com