विज्ञापन

World Emoji Day: बूमर्स और मिलेनियल्स वाले इमोजी का कर रहे हैं गलत इस्तेमाल, जेनरेशन Z से लें सबक 

अलग-अलग जनरेशन के लोग एक ही इमोजी के लिए अलग-अलग सोच रखते हैं.  जैसे जो मुस्कान वाली इमोजी मिलेनियल या बूमर को अच्छी लग सकती है, वही जेनरेशन जेड को बोरिंग करने वाली फील दे सकती है.

World Emoji Day: बूमर्स और मिलेनियल्स वाले इमोजी का कर रहे हैं गलत इस्तेमाल, जेनरेशन Z से लें सबक 
  • इमोजी आज के समय में खुशी, दर्द और प्यार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गए हैं.
  • अलग-अलग जनरेशन के लोग एक ही इमोजी को अलग-अलग अर्थ और भावनाओं के साथ समझते हैं.
  • बूमर्स, जेन एक्स, मिलेनियल्स और जेनरेशन जेड के बीच इमोजी के उपयोग और अर्थों में स्पष्ट अंतर देखने को मिलता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

World Emoji Day: क्या कभी आपने सोचा था कि आज के समय में इमोजी हमारे जीवन का एक अहम अंग बन जाएंगे. बिलकुल नहीं. पर आज के समय में जेन जी जनरेशन मैसेज के जरिए कम और इन इमोजी के जरिए ज्यादा बात करते हैं. इमोजी अब खुशी बताने, दर्द दिखाने और प्यार जताने का एक अहम जरिया बन गए हैं. 

एक बात ये भी है कि अलग-अलग जनरेशन के लोग एक ही इमोजी के लिए अलग-अलग सोच रखते हैं.  जैसे जो मुस्कान वाली इमोजी मिलेनियल या बूमर को अच्छी लग सकती है, वही जेनरेशन जेड को बोरिंग करने वाली फील दे सकती है. इसके लिए एनडीटीवी ने अपने न्यूजरूम में अलग-अलग जनरेशन के लोगों से बात की, जिससे उनका नजरिए के बारे में पता चला. 

जिन्हें बूमर्स शब्द की जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि बूमर्स का अर्थ आम तौर पर 1946 और 1964 के बीच जन्मे लोगों से होता है, जिसका मतलब ये हुआ कि इस जनरेशन के लोगों की उम्र 61 से 79 वर्ष के बीच होती है. इसके बाद आते हैं जेन एक्स (जनरेशन एक्स) के लोग, जो 1965 से 1980 के बीच जन्मे होते हैं. इसके बाद मिलेनियल्स का नंबर आता है, जिन्हें कभी-कभी जनरेशन वाई भी कहा जाता है. ये लोग 1981 और 1996 के बीच पैदा हुए हैं. फिर जेनरेशन जेड का नंबर आता है, जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं.


🙂 — विनम्रता के पीछे का दर्द, हल्की मुस्कान

जेनरेशन जेड के लिए ये इमोजी 'निराशा से भरी हुई पर गुस्सा दिखा नहीं सकते', कुछ इस तरह की है. यानि कह सकते हैं कि कॉर्पोरेट में जिस तरह एक एम्पलाई की हालत होती है.

💀 — डेड

बूमर्स और मिलेनियल्स ने इसे मरे हुए इंसान की खोपड़ी के रूप में देखा.

जेन जेड इसे कॉमेडी के रूप में देखते हैं.ये 😭 का अपग्रेडिड वर्जन है, जिसका यूज तब किया जाता है जब चीजें इतनी खराब होती हैं जिनपर हंसी आती है.

🙏 — शुक्रिया, हाई फाइव, कृपया और चुप रहो

बूमर्स और मिलेनियल्स: शुक्रिया या प्रार्थना.

जेन ज़ेड:  शुक्रगुजार, या फिर गिड़गिड़ाते हुए या चुप रहने को कहते समय.

इस इमोजी में विनती से लेकर चुप रहने के लिए कहने तक कुछ भी हो सकता है.

💀 — LOL

मिलेनियल्स और जेन जेड खोपड़ी वाले इस इमोजी के बारे में काफी हद तक एक ही सोच रखते हैं. यानि भरपूर कॉमेडी

❤️ — प्यार, रिश्ता

बूमर्स और मिलेनियल्स: प्यार, दिल से जुड़ी भावनाएं.

जेन जेड: गहरा प्यार

😭 — दुखी, रोना, घबराना

बूमर्स और मिलेनियल्स: रोना. दुखी होना.

जेन जेड: चीखना, घबरा जाना, या तब तक हंसना जब तक कि सांस लेना मुश्किल न हो जाए.

🤠 — सब कुछ नेगेटिव है, लेकिन मैं फिर भी मुस्कुरा रहा हूँ

बूमर्स और मिलेनियल्स: "हाउडी, पार्टनर!"

जेन जेड: अपने दुख को छुपाकर हंसना,  काउबॉय.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com