विज्ञापन

धर्मांतरण की आड़ में ISI की क्या है लेडी ब्रिगेड वाली साजिश, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी

जांच अधिकारियों के अनुसार इस सिंडिकेट को कनाडा और इंग्लैंड से वाईट में चंदे की शक्ल में भारत पैसा आ रहा था.दिल्ली में भी धर्मांतरण सिंडिकेट की एक व्हाट्सएप विंग है.

धर्मांतरण की आड़ में ISI की क्या है लेडी ब्रिगेड वाली साजिश, पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
धर्मांतरण मामले में अब आईएसआई वाला कनेक्शन भी आया सामने
  • आगरा धर्मांतरण मामले में पुलिस जांच में ISI द्वारा भारत में महिलाओं की स्लीपर सेल तैयार करने का खुलासा हुआ है.
  • जांच में पता चला कि धर्मांतरण के लिए क्रिप्टोकरेंसी और डॉलर में फंडिंग फिलीपींस के NGO को भेजी जा रही थी
  • पाकिस्तान के यूट्यूबर तनवीर और साहिल ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर लड़कियों को इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आगरा धर्मांतरण मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इसकी आड़ में बहुत बड़ी साजिश रच रही थी. ISI धर्मांतरण की आड़ में भारत में लेडी ब्रिगेड तैयार कर रहा था. ISI की प्लानिंग थी कि वो पूरे भारत में महिलाओं की एक स्लीपर सेल तैयार करे. जांच में खुलासा हुआ है कि फिलीपींस में एक NGO को धर्मांतरण का पैसा भेजा जा रहा था. इसमें क्रिप्टो और डॉलर में फंडिंग करने के भी सबूत मिले हैं. 

जांच अधिकारियों के अनुसार इस सिंडिकेट को कनाडा और इंग्लैंड से चंदे की शक्ल में भारत पैसा आ रहा था.दिल्ली में भी धर्मांतरण सिंडिकेट का एक व्हाट्सएप विंग है. इस सिंडिकेट के जरिये पीड़ित लड़कियों को  जिहाद के लिए भी उकसाया जा रहा था. पाकिस्तान के यूट्यूबर तनवीर अहमद और  साहिल अदीब बेनकाब हो गए हैं. ये लोग धर्मांतरण सिंडिकेट में भारत की पीड़ित लड़कियों को इस्लाम धर्म अपनाने की ऑनलाइन ट्रैनिंग देते थे. ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करते हैं. इस मामले में पुलिस को कश्मीर हैरिस की भी तलाश है. हैरिस को इस रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जिन लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया था उन्हें खाड़ी के देशों में भेजने की तैयारी थी.

कश्मीर की लड़कियां भी रैकेट का हिस्‍सा!

आगरा धर्मांतरण मामले में जांच से सामने आया है कि कई लड़कियां इतनी ज्यादा कट्टरपंथी (radicalize) हो चुकी हैं कि उन पर काउंसिलिंग का कोई असर नहीं हो रहा. लड़कियों को रेडिक्लाइज करने का काम कश्मीर की लड़कियों के एक ग्रुप को सौंपा गया था. कन्वर्टेड लड़कियों को रिवर्टी कहा जाता था. जूम लिंक भेजकर नमाज और इस्लाम के बारे में पढ़ने की क्लास होती थी. सोशल मीडिया और गेमिंग एप के जरिए लड़कियों को निशाना बनाते थे.

क्रिप्टोकरेंसी और डॉलर ट्रांजैक्शन से फंडिंग

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की कई बालिकाओं को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया. इन पीड़िताओं को ऑपरेशन 'अस्मिता' के तहत रेस्क्यू किया गया. परिवारों को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि उनकी बेटियां धर्मांतरण के जाल में फंस चुकी थीं. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के तार कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े थे. पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर तनवीर अहमद और शाहिद अदीब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए धर्मांतरण के लिए प्रेरित करते थे. गिरोह डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी और डॉलर ट्रांजैक्शन से फंडिंग करता था. एक आरोपी ने क्राउडफंडिंग से फिलिस्तीन को धन भेजने का भी खुलासा किया.

अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार

आगरा पुलिस अब तक गिरफ़्तार 14 आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान और गोवा से  पकड़ी गई आयशा ने पाकिस्तान के तनवीर के बारे में विस्तार से बताया है. तनवीर के भेजे कई वीडियो तीन लड़कियों के मोबाइल से मिले हैं. इन तीनों हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाने की तैयारी थी. पहले इन्हें दिल्ली में अब्दुल रहमान के पास ले जाना था. फिर वहां से कोलकाता. लेकिन इसी बीच आगरा पुलिस ने नेटवर्क का खुलासा कर कई लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. जिन तीन लड़कियों को इन लोगों ने रेडिकल्स किया था, उनसे आगरा पुलिस की पूछताछ जारी है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com