विज्ञापन

महाकुंभ के 6 सबसे अद्भुत Video... ये रंग नहीं देखा तो क्या देखा

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे सनातन आस्था से सबसे आयोजन महाकुंभ 2025 में अनेक रंग देखने को मिल रहे हैं. देश के कोने-कोने से अलग-अलग वेशभूषा में साधु संत यहां पर पहुंच रहे हैं. 144 साल बाद महाकुंभ के लिए कुछ खास संयोग बन रहा है. हर कोई कुंभ जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा अलग-अलग तरह के महात्माओं के स्वरूप अलग-अलग तरह के अखाड़ा प्रमुख कुंभ के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.

महाकुंभ के 6 सबसे अद्भुत Video... ये रंग नहीं देखा तो क्या देखा

तीर्थराज प्रयागराज में आस्था का 'संगम' महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. पहले दिन सुबह-सुबह 50 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने बेहद शांति से आस्‍था की डुबकी लगाई. इस दिन की तैयारियां पिछले काफी दिन से चल रही थीं, जिसमें योगी सरकार की कई टीमें लगी हुई हैं. सोशल मीडिया भी पिछले कई दिनों से महाकुंभ की  खबरों से पटा पढ़ा है. महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की जानकारी यू-ट्यूब पर देखने को मिल रही है. एनडीटीवी पर भी महाकुंभ की महाकवरेज की जा रही है. महाकुंभ से जुड़े हमारे कई वीडियोज को लाखों व्‍यूज मिले. आइए आपको भी दिखाते हैं, महाकुंभ से जुड़े ये अद्भुत वीडियो...
 

महाकुंभ में स्‍टीव जॉब्‍स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्‍स बनीं कमला

एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन महाकुंभ में कल्‍पवास के लिए पहुंची हैं. वह यहां 'कमला' बनकर आई हैं. वे आध्यात्मिक गुरु कैलाशानंद गिरी के शिविर में रह रही हैं. कैलाशानंद गिरी ने उन्हें अपनी पुत्री का दर्जा दिया है और बताया कि वो वैचारिक रूप से वे हिंदू हो गई हैं. और उन्‍हें अपना गौत्र दिया है. 

Video : महाकुंभ में स्‍टीव जॉब्‍स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जाब्‍स बनीं कमला

महानिर्वाणी अखाड़े ने भव्य शोभायात्रा 

महाकुंभ में शैव संप्रदाय से जुड़े दशनाम नागा संन्यासी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने भव्य तरीके से अपने लाव लश्कर के साथ मेला क्षेत्र में छावनी प्रवेश किया. महानिर्वाणी अखाड़े ने सात किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा के जरिए छावनी प्रवेश का कार्यक्रम अल्लापुर स्थित बाघम्बरी गद्दी स्थित अपने आश्रम से धूमधाम से शुरू किया.

Video : महानिर्वाणी अखाड़े ने भव्य शोभायात्रा

महाकुंभ में तीन फुट के ऐसे बाबा जो 32 सालों से नहाए नहीं

महाकुंभ में ऐसे-ऐसे योगी संन्‍यासी आए हैं, जिन्‍हें देखकर सनातन पर हमारी आस्‍था और मजबूत हो जाती है. ऐसे ही एक बाबा हैं, गंगापुरी जी महाराज. इनकी लंबाई महज़ 3 फुट आठ इंच है. बाबा का दावा है कि उन्होंने 32 सालों ने स्नान नहीं किया है. अब बाबा 32 सालों से क्यों नहीं नहाए, इसका जवाब देते हुए वो कहते हैं कि ये एक संकल्प है.

Video : महाकुंभ में तीन फुट के ऐसे बाबा जो 32 सालों से नहाए नहीं

महाकुंभ में इटली से आई महिला नागा साधु 

महाकुंभ में इटली से आई महिला नागा साधु से एनडीवी ने खास बातचीत है. वह 30 साल पहले गुजरात से आई थीं, तब से नागा साधुओं के साथ जुड़ी हैं. उन्‍होंने कहा कि महाकुंभ में हमारा पूरा परिवार जुड़ता है. 

Video : महाकुंभ में इटली से आई महिला नागा साधु

8 साल का बच्चा घर छोड़ कर बन गया नागा बाबा? 

गोपाल गिरी नाम के बाल नागा की उम्र महज़ 8 साल है. प्रयागराज में कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के शरीर पर भस्म लगाए श्मशान घाट पर आग तापने बैठे गोपाल बताते हैं कि क़रीब चार साल पहले उनके माता पिता ने उन्हें अपने गुरु को दान में दे दिया था. 

Video : 8 साल का बच्चा घर छोड़ कर बन गया नागा बाबा?

महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस की कितनी तैयारी?

आस्था के सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु संगम की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. सुरक्षित महाकुंभ कराने का जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कंधों पर है. इसके लिए पूरे प्रदेश से महाकुंभ के लिए 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मेले में तैनात किए जा रहे है.

Video : महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस की कितनी तैयारी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com