विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

UP Assembly Election Results 2022 : बाहुबली नेताओं में राजा भैया और अभय सिंह आगे, मुख्तार अंसारी के बेटे पीछे

UP Election 2022 : लोनी विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के बाहुबली नेता मदन भैया के खिलाफ बीजेपी के प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर आगे चल रहे हैं. अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा के बाहुबली प्रत्याशी अभय सिंह हैं.

UP Assembly Election Results 2022 :  बाहुबली नेताओं में राजा भैया और अभय सिंह आगे, मुख्तार अंसारी के बेटे पीछे
UP Election News : यूपी चुनाव कई बाहुबली नेता मैदान में, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ से मैदान में
नई दिल्ली:

UP Election Results 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव में बाहुबली (Bahubali) उम्मीदवारों की सीटों पर रुझान अभी तक मिश्रित रहा है. कुंडा से विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) आगे चल रहे हैं. लोनी विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के बाहुबली नेता मदन भैया के खिलाफ बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर आगे चल रहे हैं. अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा के बाहुबली प्रत्याशी अभय सिंह (Abhay Singh) हैं. कुंडा से निर्दलीय विधायक और बाहुबली नेता राजा भैया आगे चल रहे हैं. जबकि वो छह बार अपनी परंपरागत सीट से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि इस बार वहां भी उलटफेर होने के आसार दिख रहे हैं. वहीं अभय सिंह का कनेक्शन मऊ के बाहुबली (Tainted Leaders) नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जोड़ा जाता है. बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या में भी उनका नाम आया था. अभय सिंह के खिलाफ बाहुबली नेता इंद्र प्रताप तिवारी ( खब्बू तिवारी) की पत्नी आरती तिवारी चुनाव मैदान में हैं. अभय सिंह और धनंजय सिंह कभी साथ में मुख्तार अंसारी के हुआ करते थे, लेकिन बाद में उनके बीच अनबन हो गई. वहीं अजीत सिंह की हत्या में दोषी धनंजय सिंह भी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव के दौरान उनका क्रिकेट खेलने का वीडियो खूब वायरल हुआ था. जबकि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था. यूपी में बीएसपी सरकार के दौरान सीएमओ विनोद आर्या की हत्या में भी अभय सिंह का नाम आया था, उनके खिलाफ करीब दर्जन भर गंभीर अपराधों के मुकदमे है. 2012 में वो सपा के टिकट पर जीते थे, लेकिन 2017 मे अपना दल सोने लाल के प्रत्याशी इंद्र प्रताप से हार गए थे. 

अब्बास अंसारी पूर्वाचंल की मऊ सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.  सुभासपा ओम प्रकाश राजभर की पार्टी है, जो सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार लंबी लड़ाई के बाद यूपी लेकर आई थी. उधर, जेल में रहकर चुनाव लड़ने वाले नेताओं में सपा के नाहिद हसन भी हैं. उनकी लड़ाई कैराना सीट से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह से है. वहीं सपा नेता आजम खां भी जेल से ही रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे और आगे चल रहे हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी स्वार सीट से हैदर अली के खिलाफ आगे लड़ रहे हैं. हैदर अली अपना दल सोनेलाल पटेल की प्रत्याशी के उम्मीदवार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com