Advertisement
लाइव फ़ीड देखने में परेशानी है? विकल्प के लिए यहां क्लिक करें
Advertisement

चुनावी खबरें 2024

जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 3 फेज में वोटिंग हुई है. वोट 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को डाले गए. वहीं, हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही फेज में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ. दोनों राज्यों के नतीजों का ऐलान आज, यानी 8 अक्टूबर को हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 10 साल पहले नवंबर-दिसंबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद सीटों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है, जिनमें से 24 सीटें पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में हैं, जबकि शेष 90 सीटों में से 47 सीटें कश्मीर संभाग और 43 सीटें जम्मू संभाग के तहत आती हैं. केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटा दिया था.

. सरकार के इस कदम का विरोध करने वाले विपक्ष के दलों ने चुनाव कराने की मांग की थी. इसके बाद दिसंबर, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर, 2024 तक चुनाव कराए जाएं.

We Offerings Regional NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Channel