3 years ago
नई दिल्ली:

राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक चिंतन-मंथन में छह समितियों से मिले सुझावों पर कांग्रेस कार्य समिति ने आज चर्चा की और फैसला किया कि पार्टी 'एक व्यक्ति, एक पद' का नियम लागू करेगी. इसके साथ ही पार्टी की सर्वोच्च इकाई ने असंतुष्ट नेताओं की संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की मांग खारिज कर दी है.

उधर, त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मानिक साहा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है. वह प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. राजभवन में एक सादे समारोह में गवर्नर एसएन आर्या ने उन्हें शपथ दिलाई. छह साल पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी. पेशे से डेंटल सर्जन रहे साहा त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं.  वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में आज दूसरे दिन भी सर्वे हुआ. अब कल भी दो घंटे सर्वे होगा.

देश-दुनिया की आज (15.05.2022) की बड़ी खबरें, जो आपको रखेंगी अपडेट.. Here are the LIVE updates:

May 15, 2022 20:23 (IST)
एक कमरे में दो क्लास, ये है बिहार की शिक्षा व्यवस्था!
बिहार की शिक्षा व्यवस्था की हालत अच्छी नहीं है. ये बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन क्या आपने एक क्लास रूम में दो अलग-अलग क्लास के बच्चों को पढ़ाई करते पहले कभी देखा था?
May 15, 2022 20:21 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने केरल में Twenty20 Party के साथ गठबंधन का किया ऐलान
दिल्ली और पंजाब में जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी ने उत्तर भारत में भी अपने आप को मजबूत बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. पार्टी ने केरल में Twenty20 Party के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है.
May 15, 2022 17:45 (IST)
पोप ने देवसहायम पिल्लई को संत की उपाधि प्रदान की
पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने रविवार को वेटिकन में देवसहायम पिल्लई (Devasahayam Pillai) को संत (Saint) की उपाधि प्रदान की. पिल्लई ने 18वीं सदी में ईसाई धर्म अपनाया था. देवसहायम, पहले भारतीय आमजन हैं जिन्हें पोप ने संत घोषित किया है. देवसहायम को पुण्य आत्मा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा वर्ष 2004 में कोट्टर धर्मक्षेत्र, तमिलनाडु बिशप परिषद और कॉन्फ्रेंस ऑफ कैथलिक बिशप ऑफ इंडिया के अनुरोध पर की गई थी. 
May 15, 2022 16:47 (IST)
सरकारी बैकों का धोखाधड़ी में फंसी रकम 51 फीसदी घटकर 40 हजार करोड़ के करीब
सरकारी बैंकों की धोखाधड़ी में फंसी रकम में तेज गिरावट आई है. रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि मार्च, 2022 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का धोखाधड़ी में फंसा धन 51 प्रतिशत घटकर 40,295.25 करोड़ रुपये रह गया है. 
May 15, 2022 16:00 (IST)
पाकिस्तान : पेशावर में दो सिख व्यापारियों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने रविवार को दो सिख व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार बाइक सवार दो लोगों द्वारा सुबह हमला किए जाने के बाद सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ये दोनों लोग मसालों का कारोबार करते थे और पेशावर से लगभग 17 किलोमीटर दूर सरबंद के बाटा ताल बाजार में उनकी दुकानें थीं.
May 15, 2022 15:24 (IST)
Video : NCP कार्यकर्ता ने बीजेपी प्रवक्ता संग की मारपीट, ऑफिस में घुसकर जड़ा थप्पड़

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के नेता विनायक अंबेकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकर्ताओं पर अपने साथ मारपीट का आऱोप लगाया है. अब इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक शख्स विनायक अंबेकर को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. चंद्रकांत पाटिल ने अपने ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रा. विनायक आंबेकर पर एनसीपी के गुंडों ने हमला किया है और बीजेपी की ओर से मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इन राकांपा गुंडों से तुरंत निपटा जाना चाहिए.
Advertisement
May 15, 2022 14:59 (IST)
कांग्रेस कार्य समिति ने 'एक व्यक्ति, एक पद' को दी मंजूरी, संसदीय बोर्ड बनाने की असंतुष्ट नेताओं की मांग खारिज

राजस्थान के उदयपुर में तीन दिनों तक चिंतन-मंथन में छह समितियों से मिले सुझावों पर कांग्रेस कार्य समिति ने आज चर्चा की और फैसला किया कि पार्टी 'एक व्यक्ति, एक पद' का नियम लागू करेगी. इसके साथ ही पार्टी की सर्वोच्च इकाई ने असंतुष्ट नेताओं की संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की मांग खारिज कर दी है.
May 15, 2022 14:01 (IST)
वाराणसी में कल भी होगा ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे


Advertisement
May 15, 2022 14:00 (IST)
जम्मू-कश्मीर: गुपकर एलायंस के नेताओं ने LG मनोज सिन्हा से की मुलाकात

May 15, 2022 13:58 (IST)
'होठों पर चुंबन और छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं': बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि होंठों पर चुंबन और शारीरिक अंगों को छूना भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत अप्राकृतिक श्रेणी के अपराध नहीं है. कोर्ट ने एक नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोपी को जमानत देते हुए ये टिप्पणी की है. जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई ने हाल ही में दिए अपने एक आदेश में 14 वर्षीय लड़के के पिता द्वारा दर्ज की गई पुलिस शिकायत पर पिछले साल गिरफ्तार एक व्यक्ति को जमानत दे दी.
Advertisement
May 15, 2022 12:38 (IST)
राजस्थान : रेप मामले में मंत्री के बेटे को नहीं ढूंढ सकी दिल्ली पुलिस, मकान पर चिपकाया नोटिस

राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की मुश्किलें अब बढ़ती दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस रेप केस में राजस्थान के मंत्री के आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची. लेकिन दिल्ली पुलिस रोहित जोशी को उनके पते पर नहीं ढूंढ पाई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस टीम ने महेश जोशी के आवास पर नोटिस चिपकाकर रोहित जोशी को 18 तारीख को पूछताछ के लिए दिल्ली में मौजूद रहने को कहा. एसीपी के नेतृत्व में जो टीम जयपुर पहुंची है उसमें 15 सदस्य मौजूद हैं.
May 15, 2022 12:33 (IST)
त्रिपुरा: मानिक साहा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
Advertisement
May 15, 2022 12:25 (IST)
चिलचिलाती गर्मी और लू से जल्द मिलेगी राहत, अगले 5 दिन इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले एक-दो दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी और लू का प्रकोप कम होगा लेकिन उससे पहले रविवार (15 मई) को गर्म और शुष्क पछुआ हवाओं के कारण दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ सकती है और कई इलाकों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार रह सकता है. 
May 15, 2022 11:18 (IST)
तमिलनाडु में 300 फीट गहरे खदान में फंसे 4 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचा चॉपर

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिला स्थित 300 फीट गहरे खुले खदान में ट्रक सवार चार मजदूर फंस गए हैं. सभी वहां बीती रात से फंसे हुए हैं. पुलिस की मानें तो मजदूरों की संख्या छह थी. लेकिन अब तक दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा कि जिले के मुनीर पल्लम इलाके में स्थित 300 फीट गहरी खदान में मजदूर तब फंस गए, जब बोल्डर ऊपर से लुढ़क गए. ऐसा होने की वजह से ट्रक फंस गया, जिस कारण वे ऊपर नहीं आ पा रहे हैं. 
May 15, 2022 11:16 (IST)
रामनवमी हिंसा मामले में 1 महीने बाद बड़ी कार्रवाई, खरगोन के जिलाधिकारी और एसपी का हुआ तबादला

मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर कथित पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसमें दुकानों, घरों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया गया था. इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जो 24 दिन बाद पूरी तरह से हटा था.
May 15, 2022 11:15 (IST)
मुंडका अग्निकांड : बिल्डिंग का मालिक गिरफ्तार, हादसे में मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश ज्यानी की भी मौत

दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में रविवार को दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार किया है. लाकड़ा हादसे बाद से गायब चल रहा था. पुलिस ने बताया कि उसने बिल्डिंग के मालिक मनीष लकड़ा को गिरफ्तार किया है.
May 15, 2022 11:01 (IST)
संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की कांग्रेस असंतुष्टों की मांग CWC कर सकती है खारिज : सूत्र

कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड को पुनर्जीवित करने की पार्टी असंतुष्टों की मांग ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) द्वारा जांच की जाने वाली सुझावों की सूची में जगह बना ली है लेकिन इस बात की संभावना कम है कि उसे स्वीकार किया जाएगा.
May 15, 2022 09:50 (IST)
'शॉल ओढ़कर मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझ रहा है', राज ठाकरे पर CM उद्धव ठाकरे का करारा वार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए अपने चचेरे भाई और फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' के मुख्य किरदार के बीच समानताएं गिनाते हुए कहा कि यहां एक असली मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझते हैं और शॉल ओढ़ते हैं. मुंबई के बीकेसी मैदान में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ने ''लगे रहो मुन्नाभाई'' में अभिनेता संजय दत्त के किरदार का जिक्र किया, जिसे हर जगह महात्मा गांधी की छवि नजर आने लगती है. 
May 15, 2022 09:29 (IST)
भारत में COVID-19 केसों में 12 फीसदी की कमी, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 2487 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 12 फीसदी कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 21 हजार 599 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 214 लोगों की मौत हो चुकी है.  मौत के आंकड़ों में आज केरल के 8 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.
May 15, 2022 09:08 (IST)
आज फिर बढ़ गए सीएनजी के दाम, इतना महंगा हुआ फ्यूल; पेट्रोल-डीजल पर भी जानें अपडेट

सीएनजी के दामों में आज प्रति किलोग्राम पर 2 रुपये की वृद्धि हुई है. ये नए दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. बता दें कि इसके पहले इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे.
May 15, 2022 09:05 (IST)
न्याय से इनकार करने से अंतत: अराजकता फैलेगी: CJI एनवी रमना

देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) जस्टिस एन. वी. रमना ने शनिवार को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि लोग महसूस करें कि उनके अधिकारों और सम्मान को मान्यता दी गई है और उन्हें संरक्षित किया गया है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि न्याय से इनकार करने से अंतत: अराजकता फैलेगी. 
May 15, 2022 08:22 (IST)
Omicron ने नॉर्थ कोरिया का 'सुरक्षा कवच' भेदा, महज 3 दिन में कोविड के 8 लाख से ज्यादा मामले

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मचाई है. अब उत्तर कोरिया में भी कोरोना खतरनाक ढंग से फैल रहा है. उत्तर कोरिया ने रविवार को "बुखार" से 15 अतिरिक्त मौतों की सूचना साझा की. केसीएनए ने कहा कि कुल 42 लोग मारे गए. तीन दिनों में ही देश में कोरोना के 820,620 मामले सामने आए. जिनमें कम से कम 324,550 मरीजों का इलाज चल रहा है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि महामारी के प्रकोप ने देश में "बड़ी उथल-पुथल" पैदा कर दी है.
May 15, 2022 08:14 (IST)
निजी क्षेत्र में आरक्षण और जातिगण जनगणना की वकालत, पार्टी की 50% सीटें रिजर्व करने की सिफारिश; कांग्रेस चिंतन शिविर से 10 अहम बातें

कांग्रेस पैनल ने निजी क्षेत्र में आरक्षण और जातिगत जनगणना की वकालत की है. साथ ही कमजोर वर्गों के लिए पार्टी में 50 फीसदी सीटों को आरक्षित करने की सिफारिश की गई है.
May 15, 2022 08:13 (IST)
असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात


May 15, 2022 08:11 (IST)
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से पहले भारी सुरक्षा बल तैनात 
May 15, 2022 08:10 (IST)
अमेरिका: सुपरमार्केट में 18 साल के शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, नस्लीय हिंसा में 10 की मौत, शूटर गिरफ्तार

अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक सुपरमार्केट में शनिवार को अंधाधुंध गोलीबारी में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. 18 साल के एक युवक पर गोलीबारी करने का आरोप है. यह घटना बफेलो शहर में हुई है. पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मामला हेट क्राइम का है.
May 15, 2022 08:06 (IST)
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे का आज दूसरा दिन, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर के सर्वे का आज दूसरा दिन है. सर्वे की कार्यवाही सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही है. वादी और प्रतिवादी पक्ष के साथ प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं. इनकी मौजूदगी में सर्वे का कार्य संपन्न होगा. बता दें कि कल जिलाधिकारी की मौजूदगी में मस्जिद में 20 मिनट तक सर्वे किया गया था.
May 15, 2022 08:05 (IST)
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स नहीं रहे, कार एक्सीडेंट में हुई मौत

क्रिकेट जगत से बहुत ही स्तब्ध कर देने वाली खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्र्यू सायमंड्स का क्ववींसलैंड में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. क्वींसलैंड पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना एलिस रिवर ब्रिज पर हुई. इस साल यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए तीसरा बड़ा झटका है, जब उसके  किसी क्रिकेट का निधन हुआ.
May 15, 2022 08:04 (IST)
आज त्रिपुरा के CM पद की शपथ लेंगे मानिक साहा, अगले साल विधानसभा चुनावों से पहले बिप्लब देब ने दिया है इस्तीफा

बीजेपी नेता बिपलव कुमार देव के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज त्रिपुरा बीजेपी के प्रमुख मानिक साहा (Manik Saha) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रविवार को अगरतला स्थित राजभवन में मानिक राज्य का जिम्मा बतौर सीएम संभालेंगे.
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास