केंद्र सरकार ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित तमिलनाडु के लिए राहत पैकेज की मंजूरी दे दी है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से की दो किस्तों के रूप में तमिलनाडु सरकार को 944.8 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सरकार लोगों की कठिनाई को कम करने में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. वहीं फेंगल से हुए नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) को फेंगल प्रभावित तमिलनाडु और पुडुचेरी भेजा गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए. बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जोर देकर कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था और उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे.
LIVE UPDATES:
अगर हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं...; स्वर्वेद महामंदिर में शताब्दी महोत्सव में यूपी सीएम
वाराणसी: स्वर्वेद महामंदिर में शताब्दी महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...हर काम देश के नाम होना चाहिए, हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है. अगर हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है, अगर हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं..."
असम: मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, चार नए मंत्रियों ने शपथ ली
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और चार मंत्रियों ने शपथ ली. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने चार नए मंत्रियों प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई. ये सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे. फूकन डिब्रूगढ़ से चार बार, पॉल पाथरकांडी से दो बार जबकि राय और गोआला क्रमशः लखीपुर और डूम डूमा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. फुकन और गोला क्रमशः ऊपरी असम चाय जिलों डिब्रूगाह और तिनसुकिया के का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय दो बराक घाटी जिलों श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और कछार से हैं. शर्मा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं.
तरौनी गांव में राम विवाह की झांकी निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प
बिहार के तरौनी गांव में राम विवाह की झांकी निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद दरभंगा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरभंगा एसडीएम विकास कुमार के मुताबिक किसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला बिगड़ गया. समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों की पहचान की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. घटना क्यों हुई, इसका पता जांच के बाद चलेगा. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
हमारे विधायक शपथ नहीं लेंगे...; शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे
शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे. अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया, हमें ईवीएम पर संदेह है."
सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक पद की शपथ ली.
बांग्लादेश के मुद्दे पर क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दू बड़ी संख्या में अपराधों का शिकार हो रहे हैं, उनमें से ज्यादातर दलित हैं कमजोर तबके के लोग हैं.... कांग्रेस पार्टी चुप है और अब केवल मुस्लिम वोट के लिए संभल संभल चिल्ला रही है. इस मामले में कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार जो भाजपा के नेतृत्व में चल रही है उसे अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़ चढ़ कर निभाए. ताकि दलित वर्ग के लोग जो शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें और ज्यादा शिकार ना होना पड़े... या फिर कांग्रेस की जिस गलती का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्हें वहां की सरकार से बात-चीत कर भारत वापस लाया जाए."
जम्मू-कश्मीर: तापमान शून्य से नीचे पहुंचने पर श्रीनगर में शीतलहर जारी
जम्मू-कश्मीर: तापमान शून्य से नीचे पहुंचने पर श्रीनगर में शीतलहर जारी है. दिसंबर का शुरुआती हफ्ता बीतने पर ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है.
101 किसानों का जत्था इस दिन करेगा दिल्ली कूच
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, किसान सरकार से बातचीत का इंतजार करेंगे, अन्यथा 101 किसानों का जत्था 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे दिल्ली की ओर कूच करेगा.
खान सर को कल रात किया गया रिहा
खान सर को कल रात गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया. खान सर को कल पुलिस ने हिरासत में लिया था, क्योंकि वे पटना के गर्दनीबाग में BPSC उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. वे परीक्षा पैटर्न को लेकर आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से बचने के लिए एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने और एक पेपर देने की मांग कर रहे हैं.
किसानों के 'दिल्ली कूच' पर 24 घंटे का ब्रेक
पंजाब-हरियाणा सीमा पर आंसू गैस के गोले लगने से कुछ किसानों के घायल (Farmers Injured) होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च शुक्रवार को स्थगित कर दिया. किसान संगठनों ने सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया है. उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो 24 घंटे बाद फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा.
पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 10 लोग गिरफ्तार
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित गुर्गों से जुड़े एक सीमा पार आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में चार मुख्य गुर्गों और रसद सहायता मुहैया करने वाले छह लोगों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, हरविंदर रिंदा और उसके विदेश स्थित सहयोगियों हैप्पी पासियन और जीवन फौजी द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल पंजाब के बटाला में एक पुलिस प्रतिष्ठान पर हमले की योजना बना रहा था.
बिहार बीपीएससी प्रोटेस्ट अपडेट
बिहार: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर को गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन से हिरासत में लिए जाने पर विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट एमएस खान ने कहा, "... खान सर को हिरासत में लिया गया था और अब वे जा रहे हैं... अब, मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं या उन्हें कहां ले जाया जा रहा है..." कल पटना के गर्दनीबाग में BPSC उम्मीदवारों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. वे परीक्षा पैटर्न को लेकर आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से बचने के लिए एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने और एक पेपर देने की मांग कर रहे हैं.
किसान आंदोलन पर क्या बोले सरवन सिंह पंधेर
शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "हमारे विरोध प्रदर्शन 'दिल्ली आंदोलन 2' ने आज अपने 299 दिन पूरे कर लिए हैं. कल इसके 300 दिन पूरे हो जाएंगे. खनौरी बॉर्डर पर हमारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अपने 12वें दिन में प्रवेश कर गई है...केंद्र सरकार किसानों से बात करने के मूड में नहीं है. चाहे एनडीए सरकार हो या भारत सरकार, किसान किसी से भी खुश नहीं हैं. पंजाब सरकार से भी लोग खुश नहीं हैं..."
चक्रवात फेंगल: केंद्र ने तमिलनाडु को राहत सहायता के रूप में 944 करोड़ रुपये मंजूर किए
गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से की दो किस्तों के रूप में तमिलनाडु सरकार को 944.8 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दे दी है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और लोगों की मुश्किलों को कम करने में मदद कर रही है.