लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि समिति अपना काम जल्दी पूरा करेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
लोकपाल विधेयक पर विचार कर रही संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि समिति अपना काम जल्दी पूरा करेगी। सिंघवी ने कहा, समिति के काम की गति और दिशा किसी चमत्कार से कम नहीं है। हम अपना काम जल्दी तथा तेजी से पूरा होने की उम्मीद करते हैं, लेकिन कोई समयसीमा सुझाना सही नहीं होगा। समिति को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 7 दिसंबर तक तीन महीने का समय दिया गया था। हालांकि समिति ने करीब एक महीने तक काम नहीं किया, क्योंकि पूर्ववर्ती समिति का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पुनर्गठन में समय लगा। अन्ना हजारे पक्ष ने जन लोकपाल विधेयक को लेकर 13 दिन के अनशन के बाद इस साल अगस्त में समिति के समक्ष पहली बार अपना पक्ष रखा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लोकपाल बिल, संसदीय समिति, अभिषेक मनु सिंघवी