विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

किसका होगा राजस्‍थान..., विधानसभा चुनाव पर NDTV का ओपिनियन पोल आज रात 9 बजे

Rajasthan Assembly Election: राजस्‍थान के मतदाताओं का मूड जानने के लिए एनडीटीवी के ओपिनियन पोल में यह जानने की कोशिश की गई कि क्‍या एक बार फिर राजस्‍थान में गहलोत सरकार रिपीट हो रही है...? या फिर राजस्‍थान में सत्‍ता परिवर्तन होगा और भाजपा सरकार बनाएगी?

किसका होगा राजस्‍थान, आज रात 9 बजे

नई दिल्‍ली:

राजस्‍थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) होने जा रहा हैं और इसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों राजस्‍थान की जंग जीतने का दावा कर रही हैं, लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कह पाना बेहद मुश्किल है. इस मुश्किल सवाल का जवाब और मतदाता का मूड जानने के लिए  NDTV ने सीएसडीएस(CSDS)-लोकनीति(LOKNITI) के साथ मिलकर एक ओपिनियन पोल (NDTV Opinion Poll) किया है. इस ओपिनियन पोल में देश के सबसे बड़े राज्‍य का चुनावी माहौल परखने की कोशिश की गई है. ओपिनियन पोल के रुझान आज रात 9 बजे एनडीटीवी पर प्रसारित किये जाएंगे. 

2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
किसका होगा राजस्‍थान...? यह सवाल इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इन पांचों राज्‍यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर तक अलग-अलग दिनों में मतदान होगा. ऐसे में इन राज्‍यों से जुड़े ओपिनियन पोल्‍स भी बेहद मायने रखते हैं.  

इस सर्वेक्षण में इन अहम बिन्दुओं को कवर किया गया है-

  • 'PM मोदी बनाम गहलोत' : मतदाताओं के लिए कौन अधिक मायने रखता है?
  • '2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में जाति फैक्टर'
  • 'मतदाताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या है?'
  • 'महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आप किसे वोट देंगे?'
  • राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए?'

क्‍या राजस्‍थान में होगा सत्‍ता परिवर्तन?
राजस्‍थान के मतदाताओं का मूड जानने के लिए एनडीटीवी के ओपिनियन पोल में यह जानने की कोशिश की गई कि क्‍या एक बार फिर राजस्‍थान में गहलोत सरकार रिपीट हो रही है...? या फिर राजस्‍थान में सत्‍ता परिवर्तन होगा और भाजपा सरकार बनाएगी?  इस सवाल का जवाब जानने के लिए 24 से 30 अक्टूबर तक एनडीटीवी ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान 30 विधानसभा क्षेत्रों के 3032 मतदाताओं से उनकी राय जानी गई. ओपिनियन पोल में क्‍या सामने आया, ये आज रात 9 बजे एनडीटीवी पर प्रसारित किया जाएगा. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
पार्टीचुनाव लड़ावोट %सीटें जीतीं
कांग्रेस19539.3100
बीजेपी20038.7773
बीएसपी1904.036
आरएलपी582.43
सीपीएम281.222
बीटीपी110.722
आरएलडी20.331
निर्दलीय8409.4713

कांग्रेस के पास 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में 100 सीटें हैं. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 73 सीटें मिली थीं. 13 निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव जीते थे.  

ये भी पढ़ें :- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : शिवराज सिंह चौहान का दावा- कमलनाथ मॉडल ‘भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशन' का है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com