विज्ञापन

गुजरात में राहुल, किसानों ने उठाया दूध की कीमत और BJP के कंट्रोल का मुद्दा, बोले- मैं आपके साथ रहूंगा

कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने डेयरी किसानों से कहा कि अमूल एक आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था और उन्हें डेयरी क्षेत्र को एक पार्टी के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए आंदोलन शुरू करना होगा.

गुजरात में राहुल, किसानों ने उठाया दूध की कीमत और BJP के कंट्रोल का मुद्दा, बोले- मैं आपके साथ रहूंगा
आणंद:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के डेयरी किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे, जिनमें दूध के लिए लाभकारी मूल्य का अभाव और इस क्षेत्र पर सत्तारूढ़ भाजपा का “नियंत्रण” शामिल है. राज्य के एक दिवसीय दौरे पर गांधी ने सहकारी क्षेत्र के नेताओं और विभिन्न दुग्ध संघों और डेयरियों के सदस्यों के साथ बैठक की. यह बैठक दूध खरीद मूल्यों को लेकर हिम्मतनगर शहर में साबर डेरी के बाहर डेयरी किसानों द्वारा हाल ही में आयोजित विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में की गई.

कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने बैठक के बाद कहा, “राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने डेयरी किसानों से कहा कि अमूल एक आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था और उन्हें डेयरी क्षेत्र को एक पार्टी के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए आंदोलन शुरू करना होगा.”

डेयरी किसानों ने नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन 

बैंकर ने बताया कि डेयरी किसानों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि उन्हें दूध के लिए लाभकारी मूल्य पाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बैंकर ने कहा, “उन्होंने राहुल जी को बताया कि गुजरात में डेयरी क्षेत्र की सहकारी समितियों पर भाजपा का पूरा नियंत्रण है. वे ही दाम तय करते हैं. किसानों ने उनसे कहा कि उन्हें वही करना पड़ता है जो एजेंट उनसे कहते हैं. किसानों ने कहा कि डेयरी उद्योग में सिर्फ भाजपा से जुड़े लोगों को ही नौकरी मिलती है.”

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि गांधी ने किसानों से संघर्ष करने को कहा और उनके संघर्ष में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया.

उम्‍मीदवारों के चयन को लेकर दिया आश्‍वासन

उधर, कांग्रेस नेता ने गुजरात में पार्टी के जिला इकाई प्रमुखों को आश्वासन दिया कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय उनकी राय पर भी विचार किया जाएगा. उन्‍होंने ‘संगठन सृजन अभियान' (पार्टी संगठन को मजबूत करने का अभियान) के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में अपने संबोधन के दौरान निर्वाचन आयोग पर ‘पक्षपाती' होने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा को उसके ‘मुख्य गढ़' गुजरात में हराना महत्वपूर्ण है.

कांग्रेस ने 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आणंद शहर के पास एक रिसॉर्ट में जिला पार्टी कमेटियों के नवनियुक्त अध्यक्षों के लिए शिविर का आयोजन किया है. पार्टी के मिशन 2027 के लिए खाका तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर का समापन 28 जुलाई को होगा.

गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों का मार्गदर्शन किया और आश्वासन दिया कि नेतृत्व पूरी तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है.

राहुल गांधी ने लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने को कहा

राजकोट जिला कांग्रेस प्रमुख राजदीपसिंह जडेजा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हमसे लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने को कहा. उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन से पहले शहर और जिला इकाई प्रमुखों से परामर्श किया जाएगा.''

एक अन्य नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने क्रिकेट की शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए निर्वाचन आयोग पर ‘‘पक्षपाती अंपायर' होने का आरोप लगाया, जिसके कारण कांग्रेस चुनाव हार रही है.

कांग्रेस की सुरेंद्रनगर जिला इकाई के प्रमुख नौशाद सोलंकी ने कहा, ‘‘क्रिकेट में अगर आप बार-बार आउट हो जाते हैं, तो आप खुद पर शक करने लगते हैं, लेकिन फिर आपको अहसास होता है कि आप अपनी गलती की वजह से आउट नहीं हो रहे हैं. यह अंपायर है जो पक्षपाती है. राहुल जी ने यह बात कही और हमें भरोसा दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम 2017 के गुजरात चुनाव निर्वाचन आयोग की संदिग्ध मतदाता सूची के कारण हारे थे.''

राहुल गांधी ने कहा- भाजपा को गुजरात में हराना जरूरी

सोलंकी ने कहा, ‘‘राहुल जी ने रेखांकित किया कि भाजपा को उसके मुख्य गढ़ गुजरात में हराना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि हमें उत्तर प्रदेश, बिहार और कुछ अन्य राज्यों में (भाजपा को हराने के लिए) कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर हम गुजरात में भाजपा को हरा सकते हैं, तो पार्टी को हर जगह हराया जा सकता है.''

सुरेंद्रनगर जिला कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि एक अन्य उदाहरण में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने देश की तुलना एक मंदिर से की, जहां हर कोई आकर प्रार्थना कर सकता है, लेकिन भाजपा-संघ यह नियंत्रित कर रहे हैं कि किसे क्या प्रसाद के रूप में मिलेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com