विज्ञापन

राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, 3 नहीं मारी गई थी 4 गोलियां

टेनिस प्लयेर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे 3 नहीं 4 गोली मारे जाने की बात सामने आई है. राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है.

राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, 3 नहीं मारी गई थी 4 गोलियां
टेनिस प्लेयर राधिका यादव और उसके पिता दीपक यादव.

Tennis player Radhika Yadav Postmortem Report: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में राधिका के शरीर से 3 नहीं 4 गोली मिलने की बात सामने आई है. इसका मतलब है कि राधिका को 3 नहीं 4 गोलियां मारी गई. हालांकि अभी पूरी पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मालूम हो कि पहले यह जानकारी सामने आई थी कि राधिका को 3 गोली मारी गई. लेकिन शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके शरीर से 4 गोलियां मिली. बताते चले कि राधिका के पिता ने उसपर 5 गोलियां चलाई थी. जिसमें से 4 गोलियां राधिका को लगने की बात कही जा रही है.  

पोस्टमार्टम के बाद राधिका की डेडबॉडी उसके परिवार को सौंप दी गई है. राधिका की हत्या के आरोप में उसके पिता पुलिस हिरासत में है. ऐसे में उसके घर में मां, चाचा सहित अन्य लोग हैं.  

राधिका के पिता ने बेटी की हत्या की बात कबूल की

राधिका की हत्या का आरोप उसके पिता दीपक यादव पर लगा है. गुरुवार को दीपक ने गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में बेटी राधिका (25) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में दीपक यादव (49) ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.

टेनिस अकेडमी चलाने से नाराज थे पिता, चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी. राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं. मंजू से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बयान देने से मना कर दिया. बस इतना बताया कि उन्हें बुखार था और वो अपने कमरे में आराम कर रही थी. साथ ही मंजू ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का चरित्र एकदम साफ था.

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री ने उठाई ब्रेन मैपिंग की मांग

इधर राधिका यादव के मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री सुखबीर कटारिया ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि दुख इस बात का है कि पिता ने ही गोली मार दी. ⁠ब्रेन मैपिंग करानी चाहिए, साइकोलॉजिक्ल टेस्ट होना चाहिए ताकि पता चले. ⁠कई बार वक़्त ख़राब होता है तो ऐसा होता है. ⁠ये बुरा सपना है भूल जाएं महिला खिलाड़ी. ⁠सब मेहनत से काम करें. ⁠सब हरियाणा के खिलाड़ी जी जान से मेहनत करें. ⁠हरियाणा का नाम रौशन करें.



यह भी पढ़ें - टेनिस प्लेयर मर्डर केसः बच्चों को कुछ इस तरह से निखारती थी राधिका, सामने आया वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com