विज्ञापन

राधिका यादव मर्डर केस: NDTV के खुलासे से आया नया मोड़

आरोपी दीपक यादव के दोस्त ने एनडीटीवी से खुलासे के बाद अब पुलिस की थ्योरी अब सवालों के घेरे में है. दीपक के दोस्त के अनुसार दीपक के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे में बेटी की कमाई पर जिंदा रहने वाली बात गलत है.

राधिका यादव की हत्या को लेकर हुए कई बड़े खुलासे

  • गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव की हत्या का कारण पिता दीपक यादव द्वारा टेनिस एकेडमी बंद करने की मांग बताई थी, लेकिन यह थ्योरी विवादित है.
  • पुलिस की थ्योरी के विपरीत गांव वाले और दोस्त मानते हैं कि हत्या का कारण टेनिस एकेडमी बंद करना नहीं, बल्कि कोई अन्य वजह हो सकती है.
  • राधिका का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ, जिसको लेकर पिता दीपक यादव नाराज थे, और यह वीडियो हत्या की जांच में महत्वपूर्ण हो सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या में पुलिस जो बातें बता रही है,उसमें कई झोल नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि पिता दीपक यादव बेटी राधिका के टेनिस एकेडमी चलाए जाने से खुश नहीं था. उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड के 24 घंटे बाद मामला पूरी तरह से उलझा हुआ है. पुलिस की थ्योरी में कई छेद नजर आ रहे हैं. NDTV इंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में पुलिस की जांच और इस मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.

पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं सवाल 

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव से पूछताछ के आधार पर कई तरह की थ्योरी सामने रखी थी. मामले की जांच में जुटे आला अधिकारियों ने कहा था कि आरोपी दीपक यादव चाहता था कि उसकी बेटी अपनी टेनिस एकेडमी बंद कर ले, लेकिन जब राधिका ने उसकी बात नहीं मानी तो दीपक यादव ने उसकी हत्या कर दी. सवाल ये उठता है कि जो पिता अपनी बेटी को टेनिस स्टार बनवाने के लिए उसे बचपन से बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग दे, लाखों रुपये का टेनिस का रैकेट दिलाए, वो और बच्चों को टेनिस की बेहतर ट्रेनिंग दे सके इसके लिए एकेडमी खुलवाए, वह भला उसकी हत्या क्यों करेंगा. और वह भी एकेडमी बंद करने को लेकर. पुलिस ने दूसरी थ्योरी ये दी कि दीपक यादव को उसके गांव वाले बेटी के पैसे पर जीने वाला बोलकर ताना मारते थे. इन तमाम आरोपों को लेकर जब एनडीटीवी ग्राउंड जीरो पर गई और दीपक और राधिका यादव को जानने वालों से बात की तो जो खुलासे हुए वो चौंकाने वाले थे. 

NDTV से दीपक यादव के दोस्त ने खोले कई राज

NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमने दीपक यादव के करीबी दोस्त से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान दीपक यादव के दोस्त ने बताया कि दीपक यादव के पास पैसे की कोई कमी नही थी. उसके पास हर महीने लाखों रुपये का किराया आता है. दीपक यादव के पास महंगी-मंहगी गाड़ियां हैं, महंगी पिस्तौल है. उसे कभी पैसे की कोई किल्लत रही ही नहीं. दीपक यादव के दोस्त ने आगे बताया कि दीपक अपनी बेटी राधिका से बहुत प्यार करता था.अगर उसने अपनी बेटी की हत्या की है तो उसके पीछे की वजह टेनिस तो कतई नहीं हो सकता. 

गलत निकली ताना मारने वाली बात

दीपक यादव के दोस्त ने एनडीटीवी से कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांववाले ताना मारते थे. कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है. लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है. दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था.उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है. 

बेटी का सोशल मीडिया पर वीडियो देख ट्रिगर हुआ था दीपक

एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला है कि दीपक यादव की बेटी राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. गांव के लोगों का कहना है कि दीपक यादव को अपनी बेटी द्वारा वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना कभी भी पसंद नहीं था. बीते दिनों जब उसकी बेटी का एक और वीडियो सामने आया तो हो सकता है दीपक उस वीडियो को देखने के बाद अपना आपा खो बैठा हो. गांववालों और दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार ये लग रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.

कैसे गायब हो गए राधिका के सोशल मीडिया एकाउंट्स 

इस हत्याकांड की जांच अब राधिका यादव के सोशल मीडिया अकाउंट्स तक भी पहुंची है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राधिका की हत्या के बाद से ही उनके तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स गायब हैं. जबकि पहले ये अकाउंट्स काफी एक्टिव थे. राधिका इन अकाउंट्स पर लगातार पोस्ट भी करती थीं. पुलिस को शक है कि इन तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स को जानबूझकर किसी ने इनएक्टिव करवाया है. इन अकाउंट्स को किसने डिलीट करवाया है, इसकी भी अब जांच की जा रही है. 

यूट्यूब पर सामने आया राधिका का वीडियो

राधिका यादव हत्याकांड के बाद अब उनका एक वीडियो सामने आया है. यूट्यूब पर इस वीडियो को किसी दूसरे यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो राधिका एक गाने में स्पॉट की गई है. बताया जाता है कि राधिका के पिता दीपक यादव बेटी के इस वीडियो शूट से भी काफी खफा थे. अब ऐसे में क्या इस वीडियो के कारण ही राधिका की हत्या हुई. ये एक जांच का विषय है. 

गांववालों और दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार ये लग रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com