विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

जावड़ेकर ने उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया

असल में छात्र ही परिवर्तन के वाहक हैं, जो देश के भविष्य को विकसित, सशक्त और उज्ज्वल कर सकते हैं.

जावड़ेकर ने उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया
प्रकाश जावेडकर की फाइल फोटो
नई दिल्ली: मानव संसाधन मंत्रालय ने बुधवार को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया. इसके तहत देश भर के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कालेज और विश्वविद्यालय के छात्र इसमें शामिल हों और आसपास के गांवों के लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं से अवगत हों.

यह भी पढ़ें: NCERT सिलेबस के कम होने में लग सकता है दो से तीन साल का समय : प्रकाश जावेडकर

असल में छात्र ही परिवर्तन के वाहक हैं, जो देश के भविष्य को विकसित, सशक्त और उज्ज्वल कर सकते हैं. मंत्री ने छात्रों को स्वास्थ्य , स्वच्छता , अपशिष्ट प्रबंधन , वृक्षारोपण , वित्तीय समावेशन , महिलाओं और बाल विकास से संबंधित मुद्दों की पहचान करने और उनका हल करने के लिए स्थानीय लोगों की भागीदारी कराने की भी सलाह दी. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com