
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पांच हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में लोकार्पित परियोजनाएं संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक होंगी.
- प्रधानमंत्री ने जनसभा में अपनी वाणी को विराम देते हुए कहा कि आगे की बातें वे दूसरे मंच पर करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5, 400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्गापुर की जनसभा में कहा कि बंगाल में लोकार्पण की गई विकास परियोजनाएं संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी.विकसित भारत' को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है, बुनियादी ढांचा इसका प्रमुख पहलू है.
Speaking at the launch of various development works in Durgapur, West Bengal. These key projects in oil and gas, power, rail and road sectors will boost the region's infrastructure and connectivity. https://t.co/IDvmIEfERR
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंत में पीएम मोदी ने हल्की मुस्कुराहट के साथ कहा कि अभी के लिए इतना ही...बहुत कुछ कहना है... लेकिन इस मंच पर कहने की बजाए पास में दूसरा मंच हैं, वहीं जाकर बोलूंगा.. पूरा बंगाल और पूरा देश वहां होने वाली बातें सुनने के लिए थोड़ा ज्यादा आतुर है. मीडिया के लोग भी उत्सुक हैं. तो साथियों यहां तो इस कार्यक्रम में मैंमेरी वाणी को यहीं पर विराम देता हूं, लेकिन कुछ पल बाद मैं वहीं से गर्जना होगी, बहुत-बहुत धन्यवाद.
पीएम मोदी की इस बात को सुनते हुए मंच पर बैठे तमाम नेताओं के साथ ही सरकारी सभा में आए सभी लोगों की उत्सुकता बढ़ गई. सब एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे. पीएम मोदी के जाते ही सारे लोग उनकी रैली वाले स्थल की ओर भागे. कोई भी पीएम मोदी के भाषण को मिस नहीं करना चाहता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं