मसूद अजहर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पठानकोट हमले के आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के खिलाफ एनआईए रेड कार्नर नोटिस भी जारी करेगी। इससे पहले एनआईए के मोहाली कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया था।
एनआईए सूत्रों ने दावा किया जैश के मास्टरमाइंट मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ अजहर के अलावा कासिफ जान और शाहिद लतीफ न केवल पठानकोट हमले में शामिल थे बल्कि इन्होंने आतंकियों को बम बनाने से लेकर दूसरे चीजों के लिए ट्रेनिंग दी थी।
इससे पहले एनआईए ने पाकिस्तानी जांच दल को भी पठानकोट हमले में जैश के इन आतंकियों के शामिल होने के बारे में पुख्ता सबूत दिए हैं और उसने इन आतंकियों के आवाज के नमूने भी मांगे है ताकि अपने दावें को और पुख्ता कर सके।
एनआईए सूत्रों ने दावा किया जैश के मास्टरमाइंट मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ अजहर के अलावा कासिफ जान और शाहिद लतीफ न केवल पठानकोट हमले में शामिल थे बल्कि इन्होंने आतंकियों को बम बनाने से लेकर दूसरे चीजों के लिए ट्रेनिंग दी थी।
इससे पहले एनआईए ने पाकिस्तानी जांच दल को भी पठानकोट हमले में जैश के इन आतंकियों के शामिल होने के बारे में पुख्ता सबूत दिए हैं और उसने इन आतंकियों के आवाज के नमूने भी मांगे है ताकि अपने दावें को और पुख्ता कर सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पठानकोट हमला, जैश ए मोहम्मद, एनआईए, रेड कॉर्नर नोटिस, Pathankot Attack, Jaish E Mohammad, Masood Azhar, Red Corner Notice, NIA, मसूद अजहर