विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2013

राजीव गांधी के हत्यारों को फांसी न दें : पूर्व न्यायाधीश

कोट्टयम: राजीव गांधी के हत्यारों को मृत्युदंड सुनाने वाली अदालत की एक पीठ के अध्यक्ष केटी थॉमस ने रविवार को कहा कि इस मामले के चार दोषियों को फांसी नहीं दी जानी चाहिए।

थॉमस ने कहा कि दोषी मुरुगन, संथन और पेरारिवलन जेल में 22 वर्ष बिता चुके हैं, इसलिए उन्हें फांसी देने का मतलब होगा एक ही अपराध के लिए दो बार सजा देना। तीनों कैदी तमिलनाडु के वेल्लोर जेल में कैद हैं।

थॉमस ने यहां पत्रकारों से कहा, "जेल में 22 वर्ष बिताने के बाद यदि दोषियों को मौत की सजा दी जाती है, तो यह एक तरह से एक ही अपराध के लिए दो बार सजा देने के बराबर होगा। यह संविधान के विरुद्ध है।" उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से इन दोषियों की दया याचिका रद्द करने के निर्णय पर फिर से विचार करने की गुहार लगाई।

थॉमस ने कहा, "राष्ट्रपति को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि तीनों आजीवन कारावास की सजा से अधिक दिन सजा भुगत चुके हैं।"

वर्ष 1999 में सर्वोच्च न्यायालय की तीन न्यायधीशों की पीठ ने मुरुगन, संथन, पेरारिवलन और मुरुगन की पत्नी नलिनी को मृत्युदंड सुनाया था। पीठ में न्यायाधीश थॉमस, न्यायमूर्ति डीपी वाधवा और न्यायमूर्ति एसएसएम कादरी शामिल थे।

थॉमस ने नलिनी को मृत्युदंड सुनाए जाने पर असहमति जताई थी। बाद में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने नालिनी की दया याचिका मंजूर कर ली थी और उसकी सजा को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था। पेरारिवलन और मुरुगन भारतीय हैं, वहीं संथन श्रीलंकाई नागरिक है।

तमिल टाइगर के महिला आत्मघाती दस्ते ने 21 मई 1991 को चेन्नई के निकट एक चुनावी रैली में राजीव गांधी की हत्या कर दी थी।

चारों अभियुक्तों पर हत्या में सहायता करने का आरोप लगाया गया है। राजीव हत्याकांड में तमिल टाइगर प्रमुख वेलुपिल्लै प्रभाकरण भी वांछित था, जिसे 2009 में श्रीलंका में मारा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com