विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2024

आप आ गए हैं बड़ी खुशी की बात है.. मोदी बिहार आए और 'बहुत-बहुत-बहुत' खुश हो गए नीतीश

राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार पीएम मोदी पर कुछ ज्यादा ही खुश नजर आए. वह पूरे भाषण में मोदी के लिए अपनी खुशी का इजहार यह कहते हुए नजर आए- आप आए बड़ी खुशी की बात है. जानिए क्या-क्या बोल गए नीतीश

आप आ गए हैं बड़ी खुशी की बात है.. मोदी बिहार आए और 'बहुत-बहुत-बहुत' खुश हो गए नीतीश

'आपकी खबर आई कि आप आने वाले हैं. हमें बड़ा खुशी हुआ. अब तीसरी बार तो आप हईए हैं न जी. कुछ हुआ है जी. तो फिर अब आप आ रहे हैं. बहुत अच्छा हमको लगा. बड़ी खुशी की बात है.' नीतीश यह कहते हैं और सामने धीर-गंभीर बैठे पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वह खिलखिलाकर हंसते हैं.

दरअसल बुधवार को पीएम मोदी का बिहार का राजगीर आना नीतीश कुमार को कुछ ज्यादा ही खुश कर गया. इतना खुश कि अपने भाषण में उन्होंने मोदी के लिए अपनी खुशी का इजहार पूरे 8 बार किया. वह अपने भाषण के शुरू से आखिर तक यह एक लाइन बा-बार दोहराते रहे- बड़ी खुशी की बात है आप आए हैं...' 

पीएम मोदी बुधवार को नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस का उद्घाटन करने राजगीर आए थे. पीएम मोदी ने पहले नालंदा के पुराने विश्वविद्यालय के खंडहर देखे. इसके बाद उद्घाटन कार्यक्रम में स्वागत भाषण में  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी पर कुछ ज्यादा ही फिदा हो गए. इतने खुश कि अपने भाषण में वह पीएम मोदी से मुखातिब होते हुए बार-बार दोहराते रहे- 'बड़ी खुशी की बात है कि आप आए हैं'. अब आप ही देखिए मोदी पर कितने खुश थे नीतीश..

Latest and Breaking News on NDTV

नीतीश की खुशी नंबर-1:  'यह बहुत खुशी की बात है आप आए हैं. यह बड़ी खुशी की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री जी राजगीर आए हैं. बड़ी खुशी की बात है कि पहली बार राजगीर पधारे हैं. मैं तहे दिल से उनका स्वागत करता हूं.'

नीतीश की खुशी नंबर-2:   'इस कार्यक्रम में आने से पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने पुराने नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर का देखकर आ गए हैं. बड़ी खुशी की बात है.'

नीतीश की खुशी नंबर-3: आज पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के संपूर्ण कैंपस का उद्घाटन किया है. यह बड़ी खुशी की बात है कि आप आ गए हैं.

नीतीश की खुशी नंबर-4: 'आपको तो बहुत अच्छा लगेगा कि आप आ गए.बहुत पौराणिक जगह है राजगीर.आज का थोड़े ही है. दुनिया का सबसे पहला जगह है राजगीर. यहीं पर तो सबकुछ होता था. आप आ गए बड़ा अच्छा लगा...यह बहुत खुशी की बात है कि आप आ गए.'

नीतीश की खुशी नंबर-5: 'राजगीर में तो एक से एक चीज है. हमको पिताजी भेज देते थे गर्म पानी के कुंड में नहाने. अब भी हम जब आते हैं तो नहाने जाते हैं. सर आप गए हैं, तो बड़ा अच्छा हुआ... आपको बहुत अच्छा लगेगा. भविष्य में आप आइएगा जरूर'

नीतीश की खुशी नंबर-6: आप आए हैं उद्घाटन करने के लिए बड़ी खुशी की बात है.

नीतीश की खुशी नंबर-7: 'मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करता हूं, बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं. मुझे बड़ी खुशी है. पहले आपकी खबर आई कि आप आने वाले हैं...हमें बड़ा खुशी हुई. आप तीसरे बार तो आप हईए हैं.. कोई हुआ है जी.. तो फिर अब आप आ रहे हैं.. बहुत अच्छा हमको लगा.'

नीतीश की खुशी नंबर-8: आप आ गए.. आदरणीय प्रधानमंत्री जी आप... बड़ी खुशी की बात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com