विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

नाम से लेकर शादी तक... खान सर की जिंदगी एक पहेली, जानें उनसे जुड़ी हर एक खास बात

मुश्किल से मुश्किल सवालों को आसान और किसी टिपिकल सब्जेक्ट को मजाकिया लहजे में आसानी से जो शख्स समझा दें समझ लो वो शख्स कोई और नहीं बल्कि खान सर है. जिनका पढ़ाने का ठेठ अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है.

नाम से लेकर शादी तक... खान सर की जिंदगी एक पहेली, जानें उनसे जुड़ी हर एक खास बात
देशभर में लोगों के चहेते खान सर
पटना:

ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस की दुनिया में जो रुतबा खान सर का है, वैसा किसी दूसरे टीचर का मौजूदा दौर में तो फिलहाल नहीं दिखता. खान सर का बच्चों को दिलचस्प ढंग से पढ़ाने का जुदा अंदाज ही हर किसी को उनका फैन बना देता है. खान सर के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी आई है, बात ये है कि खान सर ने शादी रचा ली है और वो भी बिल्कुल गुपचुप तरीके से. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. उन्होंने अपनी शादी की जानकारी खुद दी. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में खान सर कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने शादी कर ली है और अब वो अपने करीबियों के लिए दावत का बंदोबस्त कर रहे हैं. 

खान सर का असली नाम क्‍या है?

इंटरनेट की दुनिया में अपने पसंदीदा टीचर को खान सर के नाम से ही जानता है, लेकिन उनका असल नाम कुछ और ही है. खान सर का असल नाम फैज़ल खान है. उनके दोस्त, रिश्तेदार और बाकि करीबी लोग उन्हें फैज़ल के नाम से जानते हैं. कुछ सोर्सेज में उनके नाम को लेकर अलग-अलग बात सामने आई, लेकिन फिर उन्होंने खुद ही सबको बता दिया उनका असली नाम फैज़ल खान है और "खान सर" उनका प्रोफेशनल नाम है. फैज़ल खान ही अब देशभर में खान सर के नाम से पहचाने जाते हैं.

कोचिंग की दुनिया में खान सर ने कैसे रखा कदम

खान सर, जिनका असली नाम फैज़ल खान है, कोचिंग की दुनिया में शोहरत पाने का तक का उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं. उनकी कहानी मेहनत, जुनून और शिक्षा को हर तबके तक पहुंचाने के मकसद से जुड़ी है. आर्थिक तंगी के बावजूद, उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान दिया. साल 2010-2011 में फैज़ल ने छोटे स्तर पर कोचिंग शुरू की. शुरुआत में उनके पास बाकी कम बच्चे पढ़ने आते थे, लेकिन उनके पढ़ाने के दिलचस्प तरीके ने उन्हें स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर बना दिया. उनकी यही पॉपुलैरिटी कोचिंग के क्लास रूम से निकल मोहल्ले और लोगों के घरों तक पहुंच गई. धीरे-धीरे उनके छात्रों की संख्या बढ़कर 40, 50 और फिर 150 से अधिक हो गई. उनकी फीस भी इतनी कम थी कि गरीब तबके के बच्चे भी भर सके.

कोविड ने बदल दी खान सर की जिंदगी

उनकी किफायती फीस (कभी-कभी मात्र 200 रुपये) और गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाने की नीति ने उन्हें लोकप्रिय बनाया. 2019 में कोविड-19 महामारी के दौरान जब उनका पटना कोचिंग सेंटर बंद हुआ, तो उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया. उनके ठेठ बिहारी अंदाज, हास्य और जटिल विषयों को आसान बनाने की कला ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया. आज उनके चैनल के 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. बाद में, उन्होंने खान ग्लोबल स्टडीज की स्थापना की, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शिक्षा प्रदान करता है. दिल्ली, देहरादून, प्रयागराज जैसे शहरों में उनके कोचिंग सेंटर खुल चुके हैं. उनकी फीस को किफायती रखने की नीति और मुफ्त ऑनलाइन लेक्चर ने शिक्षा को लाखों छात्रों तक पहुंचाया.

किससे शादी की कब शादी की ये भी मिस्‍ट्री

खान सर ने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में अपनी शादी के बारे में बताया. खान सर ने क्लास के दौरान बच्चों से कहा कि जंग के बीच शादी रचा ली है. शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था, जिसके बारे में बाहरी शख्स को जानकारी नहीं मिली. खान सर की ओर से अब रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वो लोगों को दावत पर बुलाएंगे. खान सार की पूरी जिंदगी किसी पहेली से कम नहीं मतलब उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूदन नहीं है. इसी तरह अब तक ये भी पता नहीं लगा है कि खान सर ने किससे शादी रचाई.

कितना कमा लेते हैं खान सर

फैजल खान, जिन्हें खान सर के नाम से जाना जाता है, एक शिक्षक हैं, जो यूट्यूब की दुनिया में भी काफी फेमस है. उनके YouTube चैनल पर 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जो उन्हें प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे प्रभावशाली शिक्षकों में से एक बनाता है. खान सर ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाया और जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. YouTube से उनकी अनुमानित मासिक आय 10-12 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है, जबकि उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ रुपये बताई गई है.

खान सर की फैमिली में कौन-कौन

खान सर मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके घर में मां और पिता. वहीं उनके बड़े भाई भारतीय सेना में बताए जाते हैं. खान सर अपनी पसर्नल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं बताते. इस लिहाज से अब तक जो पब्लिकली बातें सामने आई है, उसमें खान सर के पैरेंट्स के अलावा उनका एक भाई है. उनके घर के बाकि सदस्यों में अब उनकी पत्नी का नाम जुड़ा है. बाकि उनके घर में कौन-कौन है इस बारे में सटीक किसी को फिलहाल नहीं पता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com