विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2012

देशभर में जन्माष्टमी की रौनक, कहीं महाभिषेक तो कहीं कटा केक!

देशभर में जन्माष्टमी की रौनक, कहीं महाभिषेक तो कहीं कटा केक!
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा में इस अवसर पर तमाम मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गईं, पूजा-अर्चना की गई। हर तरफ राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण की गूंज सुनने को मिली। दूसरी तरफ मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिताओं के दौरान हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए।

दिल्ली में सुबह से ही बिड़ला मंदिर, इस्कॉन मंदिर अक्षरधाम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां कीर्तन व विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। रात को श्रीकृष्ण के महाभिषेक का आयोजन होगा।

दक्षिण दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए 51 किलोग्राम का कृष्णा केक बनाया गया। ज्यादातर श्रद्धालु मध्यरात्रि तक व्रत जारी रखेंगे। माना जाता है कि मध्यरात्रि में जेल में कृष्ण ने देवकी के गर्भ से जन्म लिया था।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में जन्माष्टमी की धूम रही। इस मौके पर राजधानी में कई जगहों पर भव्य झाकियां लगाई गईं। प्रदेश के कुछ शहरों में गुरुवार को ही जन्माष्टमी मनाई गई। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा और कई अन्य शहरों में जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है।

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए शुक्रवार को हजारों श्रद्धालु वहां पहुंचे। बरसों बाद जन्माष्टमी के दिन मथुरा में ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही थी। ऐसा माना जाता है कि करीब 5,000 वर्ष पहले बारिश व तूफान से भरी रात में मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

वृंदावन व मथुरा के कुछ मंदिरों में श्रीकृष्ण की मूर्तियों पर दूध, दही और शहद चढ़ाकर व विशेष प्रार्थनाएं कर पहले ही यह उत्सव मनाया जा चुका है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में हो रहा है।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पटना सहित बिहार के अधिकांश मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा शुक्रवार की रात श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है।

पटना के रामजानकी चौराहा स्थित राधा-कृष्ण और भगवान जगन्नाथ मंदिर में जन्मोत्सव की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। रात में भजन-कीर्तन और भगवान कृष्ण की झांकी की भी तैयारी की गई है। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान रातभर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

इसके अलावा राज्य के बक्सर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, औरंगाबाद व मुंगेर सहित कई जिलों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। 

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के मंदिरों में सुबह से ही कृष्ण भक्ति में डूबे भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। बिड़ला मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में आकर्षक झांकी बनाई गई।

इंदौर के यशोदा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पूजा अर्चना कर रहे हैं। मान्यता है कि इस मदिर में पूजा करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है। यह उन विरले मंदिरों में से है, जहां यशोदा अपनी गोद में कृष्ण के बालस्वरूप को लिए हुए हैं। जबलपुर के मंदिरों मे भी सुबह से ही कृष्ण की जय-जयकार हो रही है। यहां के पंचनधा मंदिर में विशेष पूजा का दौर जारी है। इस अवसर पर जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिताओं के दौरान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि रायगढ़ जिले के दिघी गांव के कुडगांव इलाके में दुर्वास पाटील (19 वर्ष) की छह स्तरीय मानवश्रृंखला से गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दही हांडी प्रतियोगिता में दुर्घटना से मुम्बई में 22 लोग घायल हो गए जबकि 18 अन्य राज्य के विभिन्न इलाकों में घायल हुए।

मुम्बई में 300 गोविंदा संघ एवं लड़कियों की 60 टीमें मानव श्रृंखला बनाकर ऊंचाई पर टंगी दही या मक्खन भरी हांडी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये तक की रखी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Janmashtami, जन्माष्टमी की रौनक, महाभिषेक, केक, Sri Krishna, श्री कृष्णा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com