
- जगदीप धनखड़ का रात 9 बजे के करीब इस्तीफे का ऐलान
- संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन आखिर क्या घटनाक्रम हुआ
- शाम 4.30 बजे धनखड़ की मीटिंग में नहीं पहुंचे नड्डा-रिजिजू
Jagdeep Dhankhar News Hindi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पद से इस्तीफे का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया. धनखड़ ने हालांकि इसे चौंकाने वाले फैसले की वजह अपना खराब स्वास्थ्य बताया. लेकिन क्या बात इतनी भर है! मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, तो सभापति धनखड़ सदन में आए. अपनी चिर परिचित मुस्कुराहट के साथ. रात 9.25 मिनट पर उप-राष्ट्रपति के ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके इस्तीफे की खबर दी गई. आखिर इस 10 घंटे में ऐसा क्या हुआ जानिए पूरी टाइमलाइन...
कुछ यूं घटा घटनाक्रम
11.00 बजे: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति जगदीप धनखड़ पहुंचे.
11.16 बजे (21 जुलाई) : जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. राज्यसभा के दिवंगत सांसदों को सदन में श्रद्धांजलि दी. पहलगाम हमले की निंदा के साथ मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
12.30 बजे: उप राष्ट्रपति ने राज्यसभा के पांच नए मनोनीत सांसदों को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई. ये सांसद बीरेंद्र प्रसाद बैश्य, कनाड पुरकायस्थ, मीनाक्षी जैन, सदानंदन मास्टर और पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला शामिल हैं.
02.00 बजे: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव से संबंधित विपक्षी सांसदों के नोटिस को स्वीकार कर लिया. इससे सत्ता पक्ष में हैरानी का भाव दिखा. हालांकि सरकार की ओर से लोकसभा में इसी तरह का नोटिस दिया था और विपक्ष को भी इस पर भरोसे में लिया था.
4:07 बजे: सभापति ने दी जानकारी
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने करीब 4:07 बजे महाभियोग प्रस्ताव पर 63 विपक्षी सांसदों से नोटिस मिलने की पूरी जानकारी दी. उन्होंने ऐसे प्रस्ताव पर दोनों सदनों में नोटिस दिए जाने से जुड़े नियमों का हवाला दिया.
4.30 बजे: बैठक में नहीं पहुंचे नड्डा-रिजिजू
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सोमवार शाम 4.30 बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू नहीं पहुंचे.
05 बजे: विपक्षी सांसद धनखड़ से मिले
सोमवार शाम करीब 5 बजे कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी और अखिलेश प्रसाद सिंह धनखड़ से मिले. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्य सचेतक जयराम रमेश की शाम 7:30 बजे धनखड़ से फोन पर बातचीत हुई.
9.05 बजे: धनखड़ का इस्तीफा
जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. उप राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कुछ देर बाद ट्वीट भी आया, जिसमें त्यागपत्र का पूरा ब्योरा था.
10.30 बजे(22 जुलाई): जगदीप धनखड़ के परिवार की ओर से जानकारी सामने आई कि वो आज राज्यसभा नहीं आएंगे. इसमें पुष्टि की गई कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. यह भी कहा गया कि फेयरवेल (विदाई समारोह) जैसा कुछ नहीं होगा.
10.15 बजे (22 जुलाई) : संसद में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई. जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पर सहमति के बीच ये महत्वपूर्ण बैठक हुई.
12.07 बजे (22 जुलाई): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
12.19 बजे (22 जुलाई): जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया. उन्होंने कहा, जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति समेत कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का मौका मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं