विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

हाईकोर्ट का तमिलनाडु सरकार से सवाल, केवल चेन्नई में लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता?

महानगर में कोरोनावायरस संक्रमण के करीब 26,000 मामले सामने आए हैं और ये राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या का 70 प्रतिशत से अधिक हैं.

हाईकोर्ट का तमिलनाडु सरकार से सवाल, केवल चेन्नई में लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता?
चेन्नई में तमिलनाडु के कुल मामलों की संख्या का 70 प्रतिशत से अधिक है. (फाइल फोटो)
चेन्नई:

चेन्नई और उसके उपनगरों में कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19) के बढ़ रहे मामलों की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार से सवाल किया कि वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए कुछ देर के लिए पूर्णतय: लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता? न्यायमूर्ति विनीत कोठारी और न्यायमूर्ति आर सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को काबू करने के लिए तमिलनाडु सरकार के उठाए कदमों के बावजूद खासकर महानगर और उसके बाहरी इलाकों में संक्रमण के मामलों की संख्या 'तेजी से बढ़ रही हैं और हालात चिंताजनक हो गए हैं.' अदालत ने सरकार के वकील वी जयप्रकाश नारायण से डिजिटल माध्यम के जरिए सुनवाई में कहा, 'इसलिए हम यह जानना चाहते हैं कि क्या सरकार ने कोई विशेष योजना बनाई है, जिसमें चेन्नई और उसके आस-पास के इलाकों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ देर के पूर्ण लॉकडाउन या कर्फ्यू पर विचार किया गया है.'

न्यायाधीशों ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने राज्य एवं शहर के निवासियों के तौर पर लॉकडाउन संबंधी सवाल जनहित में उठाया है और उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका की कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है.

वकील ने अदालत के प्रश्न का उत्तर देने के लिए शुक्रवार तक का समय मांगा है, ताकि वह इस संबंध में सरकार का यदि कोई निर्देश हो, तो उसे प्राप्त कर सकें.

महानगर में कोरोनावायरस संक्रमण के करीब 26,000 मामले सामने आए हैं और ये राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या का 70 प्रतिशत से अधिक हैं.
 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com