
जोरहाट में निमती घाट के पास ब्रह्मपुत्र नदी के बीचों-बीच स्थित एक द्वीप पर हाथियों के एक बड़े झुंड ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा. लगभग 150 हाथियों का ये विशाल झुंड, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं, पिछले कुछ समय से माजुली और निमती घाट के बीच ब्रह्मपुत्र नदी के द्वीप में रह रहा है.

वहां लोकल लोगों और घूमने फिरने आए पर्यटकों के लिए रोमांचक दृश्य बन गया है. वो पल देखने वाला होता है जब विशालकाय हाथी पानी में मस्ती करते हैं, नहाते और खेलते हुए दिखाई देते हैं.
ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित चापोरी में मस्ती करता नजर आया 150 जंगली हाथियों का झुंड#BrahmaputraRiver | #Elephant pic.twitter.com/kfcNCa3UrL
— NDTV India (@ndtvindia) July 10, 2025
सेफ्टी के लिए वन विभाग मुस्तैद
इनकी सेफ्टी के लिए वन विभाग भी एकदम मुस्तैद है. वन विभाग इस झुंड पर नजर रख रहा है और लोगों से इन जंगली जानवरों से उचित दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है.
इससे पहले असम में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) के गहरे पानी में हाथी का झुंड तैरता हुआ दिखाई दिया था. वीडियो में देख सकते हैं कि हाथियों को गहरी नदी में तैर रहे हैं और उनके शरीर का केवल ऊपरी भाग दिखाई दे रहा है. इस अद्भुत वीडियो ने कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं