विज्ञापन

150 हाथी एक साथ... ये कोई AI वीडियो नहीं, हकीकत में दिखा ये नजारा, आप भी रह जाएंगे दंग

सेफ्टी के लिए वन विभाग भी एकदम मुस्तैद है. वन विभाग इस झुंड पर नजर रख रहा है और लोगों से इन जंगली जानवरों से उचित दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है.

150 हाथी एक साथ... ये कोई AI वीडियो नहीं, हकीकत में दिखा ये नजारा, आप भी रह जाएंगे दंग

जोरहाट में निमती घाट के पास ब्रह्मपुत्र नदी के बीचों-बीच स्थित एक द्वीप पर हाथियों के एक बड़े झुंड ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीचा. लगभग 150 हाथियों का ये विशाल झुंड, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं, पिछले कुछ समय से माजुली और निमती घाट के बीच ब्रह्मपुत्र नदी के द्वीप में रह रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहां लोकल लोगों और घूमने फिरने आए पर्यटकों के लिए रोमांचक दृश्य बन गया है. वो पल देखने वाला होता है जब विशालकाय हाथी पानी में मस्ती करते हैं, नहाते और खेलते हुए दिखाई देते हैं.

सेफ्टी के लिए वन विभाग मुस्तैद

इनकी सेफ्टी के लिए वन विभाग भी एकदम मुस्तैद है. वन विभाग इस झुंड पर नजर रख रहा है और लोगों से इन जंगली जानवरों से उचित दूरी बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है.

इससे पहले असम में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) के गहरे पानी में हाथी का झुंड तैरता हुआ दिखाई दिया था. वीडियो में देख सकते हैं कि हाथियों को गहरी नदी में तैर रहे हैं और उनके शरीर का केवल ऊपरी भाग दिखाई दे रहा है. इस अद्भुत वीडियो ने कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com