
- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर अबिषो डेविड का मिला शव.
- अबिषो डेविड केरल के पामपडुमकुझी जिले के निवासी थे और एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे.
- डॉक्टर डेविड शुक्रवार सुबह कॉलेज नहीं पहुंचे, जब उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. इसकी सूचना बाद में पुलिस को दी गई.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना से कई अहम सबूत भी जुटाए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में हॉस्टल के अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक डॉक्टर का नाम 32 वर्षीय अबिषो डेविड है. और वह केरल के पामपडुमकुझी जिले के रहने वाला है. अबिषो डेविड एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे. डॉक्टर डेविड जब शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज नहीं आए तो स्टाफ ने उनको कॉल किया. कोई रिस्पांस नहीं मिला तो कर्मचारी उनसे मिलने उनके कमरे में गया. वहां उसे हॉस्टल के कमरे का गेट अंदर से ही बंद मिला.
इसके बाद संबंधित कर्मचारियों ने काफी देर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने खिड़की से झांककर अंदर देखा. कमरे के अंदर देखने पर पता चला कि डॉक्टर डेविड बिस्तर पर बदहवास हालत में पड़े हुए हैं. इसके बाद कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के कमरे का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलवाने के बाद पता चला कि छात्र की मौत पहले ही हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं