विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

पीएम मोदी की रैली के लिए किसान रईस अहमद ने अपनी खड़ी फसल काट कर मुफ्त में दी जमीन

पीएम मोदी की रैली के लिए किसान रईस अहमद ने अपनी खड़ी फसल काट कर मुफ्त में दी जमीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक किसान ने आठ बीघा जमीन में लगी अपनी गन्ने की फसल काट कर उसे 26 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए दे दिया है। इतना ही नहीं उसने फसल के लिए कोई मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया है।

सहारनपुर से सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने बताया कि दिल्ली रोड क्षेत्र में 265 बीघा जमीन में प्रधानमंत्री की रैली के लिए एक मंच और पंडाल लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रईस अहमद की किराए की जमीन आती थी, जिस पर उसने गन्ना उगाया था। अहमद ने खुद अपनी जमीन रैली के लिए मुहैया कराई और उसका मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, सहारनपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी की रैली, रईस अहम, Uttar Pradesh, Saharanpur, PM Modi, PM Modi's Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com