विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2023

Explainer: इन कारणों से 1971 में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने किया था आत्मसमर्पण

पूर्वी मोर्चे पर पाकिस्‍तानी सेना के चीफ जनरल आमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाज़ी ने पराजय स्‍वीकार करते हुए 93 हजार पाक सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष ढाका में सरेंडर किया था.

Explainer: इन कारणों से 1971 में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने किया था आत्मसमर्पण
भारतीय सेना की अगुआई जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा कर रहे थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युद्ध 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ था
16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया था
ये दिन भारत और बांग्लादेश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है
नई दिल्ली:

Vijay Diwas 2023: पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में ‘विजय दिवस' मनाया जाता है. पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक जीत से ही बांग्लादेश बना था. साल 1971 में भारत की सेना के आगे पाकिस्तान की फौज ने घुटने टेक दिए थे और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. ये युद्ध 3, दिसंबर 1971 को उस समय शुरू हुआ था, जब पूर्वी पाकिस्तान में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष चल रहा था. यह युद्ध 13 दिनों बाद यानी 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना के बिना शर्त आत्मसमर्पण के साथ समाप्त हुआ था. जिसके साथ ही बांग्लादेश आजाद हुआ था.

 कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं ने भारत के पक्ष में ये युद्ध कर दिया था. जिसके कारण पाकिस्तान को हार देखने को मिली था.  इस युद्ध के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -

भारत का थल, समुद्र और वायु ऑपरेशन

पूर्वी पाकिस्‍तान में बंगाली राष्‍ट्रवादी आत्‍म निर्णय की लंबे समय से मांग कर रहे थे. 1970 के पाकिस्‍तानी आम चुनावों के बाद ये संघर्ष बढ़ा. नतीजतन 25 मार्च, 1971 को पश्चिमी पाकिस्‍तान ने इस आंदोलन को कुचलने के लिए ऑपरेशन सर्चलाइट शुरू किया. इससे पूर्वी पाकिस्‍तान में इस तरह की मांग करने वालों को निशाना बनाया जाने लगा. पूर्वी पाकिस्‍तान में विरोध भड़का और बांग्‍लादेश मुक्ति बाहिनी नामक सशस्‍त्र बल बनाकर ये लोग पाकिस्‍तान की सेना से मोर्चा लेने लगे.

इस क्रम में भारत ने बांग्‍लादेशी राष्‍ट्रवादियों को कूटनीतिक, आर्थिक ओर सैन्‍य सहयोग दिया. नाराज पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हवाई हमला कर दिया.

पाकिस्‍तान ने ऑपरेशन चंगेज खान के नाम से भारत के 11 एयरेबसों पर हमला कर दिया था. नतीजतन तीन दिसंबर, 1971 को भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध शुरू हो गया. भारत ने पश्चिमी सीमा पर मोर्चा खोलते हुए पूर्वी पाकिस्‍तान में बांग्‍लादेश मुक्ति बाहिनी का साथ दिया. 

भारत द्वारा पाकिस्तानी विमानों के लिए नो-फ़्लाई ज़ोन की घोषणा के बाद पूर्वी पाकिस्तान अपने पश्चिमी हिस्से से अलग हो गया था. पश्चिम में नौसैनिक नाकेबंदी ने राहत और गोला-बारूद की आपूर्ति के सभी मार्गों को बंद कर दिया.

युद्ध शुरू होने के तीन दिनों के अंदर ही भारतीय वायु सेना ने पूर्वी पाकिस्तान में हवाई संचालन शुरू कर दिया था. जिससे बांग्लादेश के अंदर सेना को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिली. आईएनएस विक्रांत, नौसेना का विमानवाहक पोत और नौसैनिक विमानवाहक की मदद से भागने के रास्ते और संचार की समुद्री लाइनें (एसएलओसी) कट गईं थी. 

भारतीय थल सेना की 4, 33 और 2 कोर ने पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में तीन दिशाओं से मार्च किया. इसका उद्देश्य पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बनाए गए "किले शहरों (fortress cities)" पर कब्ज़ा करना था. ताकि दुश्मनों के लिए भागने का कोई रास्ता न छोड़ा जाए.

मनोवैज्ञानिक युद्ध

पाकिस्तानी सैनिकों का मानना था कि भारत सीमा के साथ क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लेगा. इस गलत धारणा ने पाकिस्तान को ढाका के चारों ओर "किले शहर" बनाने के लिए मजबूर कर दिया. ऐसा करने से राजधानी में अपर्याप्त सैनिक रह गए.  

भारत के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल सैम मानेकशॉ (बाद में फील्ड मार्शल) ने 8 दिसंबर को जेसोर के पतन के बाद पाकिस्तानी सैनिकों के लिए एक संदेश भेजा था. जिसमें पाकिस्तानी सैनिकों को आश्वासन दिया गया कि "एक बार जब आप आत्मसमर्पण कर देंगे, तो आपके साथ जिनेवा कन्वेंशन के अनुसार सम्मानजनक व्यवहार किया जाएगा". 10 दिसंबर को एक अन्य संदेश में जनरल मानेकशॉ ने कहा, "आपका प्रतिरोध वीरतापूर्ण है लेकिन निष्फल है... आपके कमांडर झूठी उम्मीदें दे रहे हैं."

अमेरिका, चीन से समय पर नहीं मिली मदद

लेफ्टिनेंट जनरल नियाज़ी ने कथित तौर पर आत्मसमर्पण के बाद मेजर जनरल जेएफआर जैकब से कहा कि उन्होंने सैनिकों के हथियार छोड़ने से कम से कम सात दिन पहले हार मान ली थी. पाकिस्तान ने अपनी उम्मीदें अमेरिका और चीन पर लगा रखी थीं. लेकिन किन्हीं वजहों से ये दोनों देश पाकिस्तान की मदद नहीं कर सके.

पाकिस्तान ने किया समर्पण

13 दिसंबर को, पूर्वी मोर्चे पर पाकिस्‍तानी सेना के चीफ जनरल आमिर अब्‍दुल्‍ला खान नियाज़ी ने पश्चिमी पाकिस्तान में रावलपिंडी को संकेत भेजते हुए लड़ाई जारी रखने और जितना संभव हो उतना क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए कहा. एक दिन बाद, भारतीय वायु सेना ने ढाका में गवर्नर हाउस पर उस समय  बमबारी कर दी, जब इमारत में एक बैठक चल रही थी. हवाई हमले ने पूर्वी पाकिस्तान सरकार को हिला कर रखा दिया, जिसके बाद नियाज़ी ने लड़ाई के बजाय शांति को चुनी.

नियाज़ी ने पराजय स्‍वीकार करते हुए 93 हजार पाक सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष ढाका में सरेंडर किया. भारतीय सेना की अगुआई जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा कर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com