ईरान-अमेरिका तनाव के बाद कच्चे तेल की कीमत में जारी तेजी के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा है कि सरकार हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री ने पेट्रोलियम उत्पादक देशों के गृह मंत्रियों से बात की है और उन्हें अपनी चिंता से अवगत करवाया है. गौरतलब है कि ईरान-अमेरिका तनाव के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 69.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 71.28 डॉलर प्रति बैरल तक उछला. इससे पहले ब्रेंट का दाम 16 सितंबर 2019 को 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था.
बता दें कि भारत कच्चे तेल के लिए खाड़ी देशों पर निर्भर है. कच्चे तेल की दाम में तेजी के बाद भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 75.74 रुपये, 78.33 रुपये, 81.33 रुपये और 78.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी क्रमश: 68.79 रुपये, 71.15 रुपये, 72.14 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गर्ई है.
VIDEO: तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र नहीं घटाएगा टैक्स , राजस्थान, आंध्र प्रदेश ने की कटौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं