विज्ञापन

14 AC और 9 लाख का टीवी... कुछ इस तरह से सजेगा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सरकारी आवास

वर्तमान में, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग स्थित निजी आवास में रह रही हैं. उन्हें टाइप-7 श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है.  

14 AC और 9 लाख का टीवी... कुछ इस तरह से सजेगा दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सरकारी आवास
CM रेखा गुप्‍ता का सरकारी आवास
  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के कायाकल्प के लिए ₹60 लाख का टेंडर जारी किया गया है.
  • ये टेंडर बंगला नंबर 1 के रेनोवेशन के लिए है, जहां मुख्यमंत्री रहेंगी.
  • रेनोवेशन में मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल कार्य और हाई-टेक उपकरण शामिल होंगे.
  • रेनोवेशन का कार्य 60 दिनों में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) के सरकारी आवास के कायाकल्प के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 60 लाख रुपये का एक टेंडर जारी किया है. ये टेंडर मुख्यमंत्री के लिए आवंटित दो बंगलों में से एक, बंगला नंबर 1 के रेनोवेशन के लिए है, जिसमें मुख्यमंत्री रहेंगी. दूसरे बंगले का उपयोग कैंप कार्यालय के रूप में किया जाएगा. ये रेनोवेशन मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल संबंधी कार्यों पर केंद्रित है, जिसमें कई हाई-टेक उपकरण और लग्जरी आइटम्स शामिल किए जा रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

CM हाउस में क्‍या-क्‍या सुविधाएं?

टेंडर की डिटेल के अनुसार, मुख्यमंत्री के बंगले को अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. 5.74 लाख रुपये की लागत से 14 सीसीटीवी कैमरे और 2 लाख रुपये का यूपीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा. आवास को और आधुनिक बनाने के लिए और भी काफी कुछ लगाए जाने हैं.  

  • 9.3 लाख रुपये की लागत से पांच टेलीविजन सेट लगाए जाएंगे. 
  • 7.7 लाख रुपये में 14 एयर कंडीशनर (AC) लगाए जाएंगे. 
  • 1.8 लाख रुपये में रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन लगाए जाने हैं. 
  • 85 हजार रुपये का एक ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल) भी लगाया जाएगा. 
  • 77 हजार रुपये की एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन CM हाउस में होगी. 
  • ₹60 हजार का एक डिशवॉशर, ₹63 हजार का गैस चूल्हा भी किचन में होगा. 
  • ₹32 हजार का माइक्रोवेव और ₹91 हजार के छह गीजर भी लगाए जाएंगे.

बंगले की रोशनी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए ₹6,03,939 की लागत से 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

2 महीने में पूरा होगा रेनोवेशन का काम 

ये टेंडर 4 जुलाई को खुलेगा और काम को 60 दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग स्थित निजी आवास में रह रही हैं. उन्हें टाइप-7 श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है. 

इससे पहले बीजेपी ने साफ कर दिया था कि 6 फ्लैगस्टाफ बंगला, जहां अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री रहते थे, वहां पर बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com