
- दलाई लामा 2 जून को अपने पुनर्जन्म की प्रक्रिया पर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं.
- वह सीनियर बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठक में अगले दलाई लामा के चयन पर चर्चा करेंगे.
- दलाई लामा का पुनर्जन्म तिब्बती बौद्धों की आध्यात्मिक विरासत को बनाए रखने के लिए होता है.
- चीन दलाई लामा के उत्तराधिकारी को अपने तरीके से चुनने की कोशिश करेगा.
Dalai Lama 90th Birthday: तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा बुधवार, 2 जुलाई को अपने पुनर्जन्म को लेकर ऐलान कर सकते हैं यानी अगला दलाई लामा कौन होगा, या वो कैसे चुना जाएगा, इसका ऐलान कर सकते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि दलाई लामा बुधवार की सुबह 11 सीनियर बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक प्रमुख के रूप में अगले दलाई लामा के बारे में "संभवतः" बात की जाएगी. इस बैठक के बाद दलाई लामा लिखित बयान जारी करेंगे.
गौरतलब है कि तिब्बती बौद्धों का मानना है कि दलाई लामा का पुनर्जन्म उनकी आध्यात्मिक विरासत को जारी रखने के लिए होता है. मौजूदा दलाई लामा (असल नाम तेनजिन ग्यात्सो) 14वें दलाई लामा हैं और वे रविवार को 90 वर्ष के हो जाएंगे. लंबे समय से यह उम्मीद की जा रही थी कि अपने 90वें जन्मदिन के अवसर पर बताएंगे कि उनकी मृत्यु के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, और उसे कैसे चुना या खोजा जाएगा.
लेक्षय ने कहा, दलाई लामा उन्हें पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेश में तिब्बती भाषा में संबोधित करेंगे, लेकिन उस संदेश में पुनर्जन्म का जिक्र होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, "संभवतः" दलाई लामा द्वारा देर सुबह जारी किए जाने वाले एक लिखित बयान में इस मुद्दे को शामिल किया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि लिखित बयान में उनके पुनर्जन्म का जिक्र होगा.
चीन करेगा साजिश की कोशिश, धर्मशाला में चल रही जश्न की तैयारी
चीनी शासन के खिलाफ असफल विद्रोह के बाद 1959 में तिब्बत से भागकर दलाई लामा भारत आ गए और तब से वो हिमाचल के धर्मशाला में रहते हैं. चीन आज भी उन्हें एक अलगाववादी के रूप में देखता है और कहता है कि अगला दलाई लामा वो खुद चुनेगा. हालांकि दलाई लामा ने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का जन्म चीन के बाहर होगा और उन्होंने अपने अनुयायियों (फॉलोअर्स) से बीजिंग द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति को दलाई लामा के रूप में अस्वीकार करने का आग्रह किया है.
धर्मशाला में दलाई लामा हजारों अन्य तिब्बतियों के साथ रहते हैं. वहां बुधवार से शुक्रवार तक होने जा रहे धार्मिक सम्मेलन से पहले ही बौद्ध धर्म के विभिन्न संप्रदायों के प्रमुखों का आगमन हो चुका है. यह धार्मिक सम्मेलन रविवार को जन्मदिन समारोह के साथ खत्म होगा.
यह भी पढ़ें: सोने का कलश, इंद्रधनुष या इस बार कुछ नया… कैसे चुने जाते हैं अगले दलाई लामा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं