विज्ञापन

VIDEO : जब दादा के साथ PM से मिलने पहुंचीं हरियाणा के राज्यपाल की नन्ही पोतियां, कविता सुन गदगद हुए मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में अपने कार्यालय में दो विशेष आगंतुकों से मिले. हरियाणा के राज्यपाल के साथ कुछ खास नन्हे मेहमान भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे. हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की दोनों पोतियों से पीएम मोदी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों बच्ची पीएम मोदी को कविता सुनाते हुए नजर आ रही है.

VIDEO : जब दादा के साथ PM से मिलने पहुंचीं हरियाणा के राज्यपाल की नन्ही पोतियां, कविता सुन गदगद हुए मोदी

PM मोदी को बच्चों से खास लगाव है और यह कई मौकों पर देखने को भी मिलता है. इतना ही नहीं कई कार्यक्रम के दौरान PM मोदी प्रोटोकॉल तोड़ बच्चों से मिलते और बातचीत करते हुए देखा गया है. कई रोड शो या रैलियों में पीएम मोदी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर बच्चे को गोद में उठा लेते हैं. एकबार फिर संसद भवन से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में अपने कार्यालय में दो विशेष आगंतुकों से मिले. हरियाणा के राज्यपाल के साथ कुछ खास नन्हे मेहमान भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे. हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की दोनों पोतियों से पीएम मोदी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों बच्ची पीएम मोदी को कविता सुनाते हुए नजर आ रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है दोनों बच्ची कविता पढ़ते हुए कहतीं हैं, "सबसे ज्यादा मातृभूमि को जिसने मान दिया. खुद का जीवन भी जिसने भारत के नाम किया.....हाथ जोड़ मोदी को करें नमन."

इससे पहले भी पीएम मोदी हरियाणा के गवर्नर की पोती की तारीफ कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो पर पीएम मोदी ने लिखा था कि "रचनात्मक और मनभावन. उनके शब्द भी जज्‍बे से ओतप्रोत हैं." 

ये भी पढ़ें:- ओम बिरला के भाषण के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपातकाल की तानाशाही से तुलना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com